Move to Jagran APP

M-CAP: टॉप-10 कंपनियों में से आठ का एमकैप 2.90 लाख करोड़ रुपये चढ़ा, RIL को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

M-Cap पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। देश में टॉप-10 कंपनियों में से 8 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह अवकाश अवधि में 2.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1384.96 अंक या 1.95 फीसदी उछला। इस रिपोर्ट में विस्तार से पढ़ें।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 04 Feb 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
RIL को हुआ सबसे ज्यादा फायदा (जागरण फोटो)
 एजेंसी, नई दिल्ली। Stock Market Investors Wealth: देश में टॉप-10 कंपनियों में से 8 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह अवकाश अवधि में 2.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,384.96 अंक या 1.95 फीसदी उछला।

शीर्ष 10 पैक में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के एम-कैप में बढ़ गए, जबकि भारती एयरटेल और आईटीसी को अपने मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा।

किस फर्म के एमकैप में हुई कितनी बढ़त

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,38,290.85 करोड़ रुपये बढ़कर 19,72,028.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह कंपनी के शेयरों में 7.54 फीसदी का उछाल आया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 57,867.9 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 14,51,307.84 करोड़ रुपये हो गया।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,467.29 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,456.76 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार मूल्यांकन 26,153.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,97,490.91 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 10,522.67 करोड़ रुपये बढ़कर 7,19,033.83 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एमकैप 9,566.79 करोड़ रुपये बढ़कर 7,03,024.44 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 8,771.34 करोड़ रुपये बढ़कर 10,98,772.65 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,627.27 करोड़ रुपये बढ़कर 5,76,601.44 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, आईटीसी का एमकैप 18,931.64 करोड़ रुपये घटकर 5,49,330.64 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का एमकैप 5,231.18 करोड़ रुपये घटकर 6,47,176.65 करोड़ रुपये रह गया.

टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी हैं।