Maandhan Yojana: सालाना 36000 की पेंशन के लिए सिर्फ 200 रुपये का निवेश, मिस न करें ये सरकारी स्कीम
सरकार देश के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजना चलाती है। एक ऐसी ही योजना किसानों के लिए भी सरकार चला रही है। इस स्कीम में किसानों को हर महीने 3000 रुपये का पेंशन सरकार की तरफ से दिया जाता है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 04 Jun 2023 07:00 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कृषि प्रधान देश में किसानों के बारे में सोचते हुए केंद्र सरकार हर महीने उन्हें 3000 रुपये पेंशन पाने का मौका दे रही है। सराकर इसके लिए बकायदा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना चला रही है।
मानधन योजना में किसानों को प्रति माह कुछ रुपये निवेश करने होते है। इस योजना के अलावा सरकार किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये देती है।
क्या है पीएम मानधन योजना?
बुढ़ापे में किसानों का पेंशन देकर उनकी आर्थिक स्थिति को थोड़ा सुधारने के लिए सरकार की ओर से यह पहल की जा रही है।
इस योजना में किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। सालाना आधार पर देखें तो किसानों को हर साल सरकार पेंशन के रूप में 36,000 रुपये देगी।
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहतें हैं तो आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। पेंशन पाने के लिए आपको अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में हर महीने पैसे निवेश करने होते हैं।