जल्द मिलने लगेंगे मेड-इन-इंडिया लैपटॉप व पीसी, ये 23 कंपनियां पहले दिन से मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने के लिए हैं तैयार
मोबाइल फोन विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए नए पीएलआई के तहत विनिर्माण के लिए कुल 27 कंपनियों को मंजूरी दी है। योजना के तहत सभी कंपनियां चरणबद्ध तरीके से आईटी हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। चुनी गई कंपनियों में डेल एचपी फ्लेक्सट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन जैसे नाम शामिल हैं।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 18 Nov 2023 09:30 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आईटी हार्डवेयर से जुड़ी नई पीएलआई के तहत कुल 27 कंपनियां को उत्पादन की मंजूरी दे दी है।
भारत में बनेंगे लैपटॉप और पीसी
आईटी हार्डवेयर पीएलआई 2.0 के तहत लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) टैबलेट, आल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा स्मॉल फार्म फैक्टर डिवाइस का घरेलू स्तर पर उत्पादन किया जाएगा। इसके साथ ही मेड-इन-इंडिया लैपटॉप, पीसी की मैन्यूफैक्चरिंग का रास्ता साफ हो गया है।
23 कंपनियां पहले दिन से मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार
केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को चयनित कंपनियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि कुल 27 में से 23 यानी 95 प्रतिशत कंपनियां पहले दिन से मैन्यूफैक्चरिंग के लिए तैयार हैं। वहीं, शेष चार कंपनियां 90 दिनों के अंदर मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर देंगी।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत सभी कंपनियां आईटी हार्डवेयर मैन्यूफैक्चरिंग पर चरणबद्ध तरीके से तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। चयनित कंपनियों में डेल, एचपी, फ्लैक्स्ट्रानिक्स और फाक्सकान जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।
सूची में कुछ बड़ी कंपनियों के नाम शामिल न होने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग मूल्यांकन कर रहे हैं और अपनी योजनाएं बना रहे हैं। यह सिर्फ समय का सवाल है। हालांकि, उन्होंने किसी कंपनी का नाम नहीं लिया। चयनितों में घरेलू और वैश्विक कंपनियां शामिल हैं।