Move to Jagran APP

Mahindra & Mahindra ने जारी किये तिमाही नतीजे, कंपनी का PAT 6 फीसदी बढ़ा

MM Q2 Result ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रसिद्ध कंपनी Mahindra Mahindra ने सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया है। इन नतीजों में कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन के बारे में बताया। इस तिमाही कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का PAT 2348 करोड़ रुपया रहा। (जागरण फोटो)

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 10 Nov 2023 03:02 PM (IST)
Hero Image
Mahindra & Mahindra ने जारी किये तिमाही नतीजे
पीटीआई, नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने सितंबर तिमाही 2023-24 के नतीजों का एलान कर दिया है। इस तिमाही कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 6 प्रतिशत बढ़कर 2,348 करोड़ रुपये हो गया।

महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 2,209 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स दर्ज किया था।

राजस्व में बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 34,436 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी बिजनेस में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा। कमजोर मांग और गैर-प्रमुख खातों से निकासी के कारण टेक महिंद्रा का बिजनेस प्रभावित हुआ।

एमएंडएम के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने एक नियामक फाइलिंग में कहा

सितंबर तिमाही के दौरान, ऑटो, फार्म और सेवाओं में परिचालन प्रदर्शन मजबूत था। ऑटो ने अपने परिचालन लाभ को दोगुना करने के लिए तेजी से वृद्धि की। बाजार की कठिन परिस्थितियों के बावजूद फार्म लचीला बना हुआ है। टेक महिंद्रा के लिए यह तिमाही कठिन रही, कंपनी अब कारोबार में बदलाव की यात्रा शुरू कर रही है।

ऑटोमोटिव सेक्टर में कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका राजस्व साल-दर-साल 20 प्रतिशत बढ़कर 18,869 करोड़ रुपये हो गया।

सितंबर तिमाही में कंपनी ने कितने वाहन बेचे

सितंबर तिमाही में 2,12,078 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की अवधि में 1,79,673 वाहन बेचे गए थे, जो 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ट्रैक्टर की बिक्री 89,101 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 92,590 इकाई थी, जो 4 फीसदी कम है।

कंपनी ने कहा कि स्टैंडअलोन आधार पर दूसरी तिमाही में उसका PAT 67 प्रतिशत बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,068 करोड़ रुपये था। बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 1,524.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।