M&M Q1 Result: पहली तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा, नतीजे जारी होने के बाद शेयर में भी तेजी
MM Q1 Result महिंद्रा एंड महिंद्रा (MM) ने आज चालू कारोबारी वर्ष के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी, Life और Medical Insurance के प्रीमियम पर GST कम करने की मांगहमने वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में सभी व्यवसायों में मजबूत परिचालन प्रदर्शन के साथ की है। लीडरशिप की स्थिति का लाभ उठाते हुए ऑटो और फार्म ने बाजार हिस्सेदारी और लाभ मार्जिन का विस्तार जारी रखा। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में परिवर्तन का परिणाम मिल रहे हैं। कंपनी के एसेट में सुधार हो रहा है और टेक-महिंद्रा में परिवर्तन मुख्य फोकस के रूप में मार्जिन के साथ शुरू हुआ है।
M&M प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह