Move to Jagran APP

M&M Q4 Results: मार्च तिमाही में बढ़ गया महिंद्रा का प्रॉफिट, कंपनी ने निवेशकों को दिया डिविडेंड का गिफ्ट

MM Q4 Results महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले कारोबारी साल के मार्च तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उनके मुनाफे और रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए। आइए जानते हैं कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का फाइनेशियल परफॉर्मेंस कैसा रहा? पढ़ें पूरी खबर...

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 16 May 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
M&M Q4 Results: मार्च तिमाही में बढ़ गया महिंद्रा का प्रॉफिट
पीटीआई, नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही ऑटोमोटिव और फार्म सेक्टर सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन होने की वजह से कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 4 फीसदी बढ़ गया है। मार्च तिमाही में कंपनी का PAT 2,754 करोड़ रुपये रहा।

M&M ने शेयर बाजार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के जनवरी-मार्च तिमाही में PAT 2,637 करोड़ रुपये का था।

पिछले कारोबारी साल में कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है। यह 9 फीसदी बढ़कर 35,452 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 32,456 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा कंपनी के कुल मुनाफा भी बढ़ा है। 31 मार्च को समाप्त पूरे वर्ष के लिए कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 9,025 करोड़ रुपये के मुकाबले 11,269 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ कमाया, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि है।

एमएंडएम के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने कहा

यह एक शानदार वर्ष रहा है जिसमें हमारे अधिकांश व्यवसायों ने उच्च स्तर का प्रदर्शन किया है। ऑटो ने अपने उच्च विकास पथ को जारी रखा, फार्म ने कठिन बाजार में हिस्सेदारी हासिल की और महिंद्रा फाइनेंस ने परिसंपत्ति गुणवत्ता प्रदान की।

कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि बोर्ड ने प्रत्येक शेयर पर 21.10 रुपये के लाभांश को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस

आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर (M&M Share Price) 3.98 फीसदी चढ़कर 2,393.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने 51.08 प्रतिशत और 1 साल में 89.53% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।