Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST rate cut: नहीं करना होगा 22 सितंबर का इंतजार, आज से ही घट गए महिंद्रा की गाड़ियों के दाम; लाखों में होगा फायदा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:03 PM (IST)

    Mahindra ने 6 सितंबर 2025 से अपने ICE SUV पोर्टफोलियो पर GST Rate CUT का फायदा देने की घोषणा की है। ग्राहक बोलेरो/नियो XUV3XO थार स्कॉर्पियो क्लासिक स्कॉर्पियो-N थार रॉक और XUV700 जैसे मॉडलों पर 1.56 लाख रुपये तक का लाभ पा सकते हैं। इस घोषणा में विभिन्न मॉडलों के लिए जीएसटी में कमी की गई है जिससे ग्राहकों को बचत होगी।

    Hero Image
    ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ देगी महिंद्रा।

    नई दिल्ली। जूता बनाने वाली कंपनी BATA के बाद अब भारत की दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने आज घोषणा की है कि वह अपने सभी पेट्रोल-डीजल SUV पोर्टफोलियो पर ग्राहकों को जीएसटी कटौती (GST Rate CUT) का फायदा देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में 3 सितंबर, 2025 को 56वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई है। जिसमें जीएसटी 2.0 की घोषणा की बाद हुआ है। जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी। 

    जागरण ने इस मामले पर महिंद्रा से बात की और पूंछा कि क्या वह 10 फीसदी का GST कटौती का वहन खुद महिंद्रा करेगी तो कंपनी ने बताया कि नहीं वह इसे ग्राहकों को डिस्काउंट के तौर पर देगी।  

    यह भी पढ़ें: GST Rate Cut होते ही Bata ने घटाए दाम, इतने रुपये कम हुई जूते-चप्पल की कीमत

    ऑटोमोबाइल सेक्टर को GST Rate Cut से बड़ी राहत

    सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ी राहत दी है। टू-व्हीलर (350cc तक की बाइक्स) पर अब 28% की बजाय 18% जीएसटी लगेगा। छोटी कारों पर जीएसटी अब 18% होगा। बड़े वाहनों पर अब फ्लैट 40% जीएसटी लगेगा और सेस हटा दिया गया है।

    ट्रैक्टर (1800cc से कम) पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, और उनके पार्ट्स पर भी 5% टैक्स लगेगा। बसों और ट्रकों पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है। ऑटो पार्ट्स, जैसे टायर्स, बैटरियां, कंपोनेंट्स पर भी दरें घटी हैं, जिससे ancillary उद्योगों को फायदा होगा। 

    महिंद्रा के बारे में

    महिंद्रा कंपनी की स्थापना 1945 में हुई थी। महिंद्रा समूह 100 से अधिक देशों में 260,000 कर्मचारियों के साथ, कंपनियों के सबसे बड़े और सबसे प्रशंसित बहुराष्ट्रीय संघों में से एक है।

    यह भारत में कृषि उपकरण, यूटिलिटी एसयूवी, IT और फाइनेंस सेक्टर में अग्रणी है और मात्रा के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, लॉजिस्टिक्स, आतिथ्य और रियल एस्टेट में इसकी मजबूत उपस्थिति है।