Mahindra & Mahindra को तीसरी तिमाही में हुआ जबरदस्त मुनाफा, कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़ा
आज महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra Mahindra) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। इस नतीजे में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 34 फीसदी बढ़कर 2658 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के रेवेन्यू में भी 15 फीसदी बढ़त हुई है। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है।
पीटीआई, नई दिल्ली। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। इस नतीजे में कंपनी ने बताया कि उनका टैक्स भुगतान करने के बाद भी मुनाफा (PAT) 34 फीसदी बढ़ा है। अब यह 2,658 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के प्रॉफिट में आई तेजी की वजह मजबूत बिक्री है।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का पैट 1,984 करोड़ रुपये था।प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स के अलावा कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही नें कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 35,299 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 30,621 करोड़ रुपये था।
एमएंडएम के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने कहा
इसके आगे वह कहते हैं कि टेक महिंद्रा (Tech M) चुनौतीपूर्ण परिचालन परिणामों के माध्यम से काम कर रहा है लेकिन मुझे अच्छा लगता है कि इसके प्रदर्शन को बदलने के लिए सही कदम उठाए जा रहे हैं।हमने इस तिमाही में एक ठोस परिचालन प्रदर्शन दिया है। ऑटो ने बाजार हिस्सेदारी हासिल करना जारी रखा है और अपने लाभ को दोगुना करने के लिए तेजी से वृद्धि की है। बाजार की कठिन परिस्थितियों के बावजूद फार्म ने बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।