Move to Jagran APP

Mahtari Vandana Yojana: इस महीने आएगी पहली किस्त, इन स्टेप को फॉलो करके चेक करें स्टेटस

Mahtari Vandana Yojana सरकार ने महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए महतारी वंदना योजना शुरू किया है। इस स्कीम में सरकार हर महीने महिलाओं के अकाउंट में 1000 रुपये की राशि का योगदान करत है यानि कि पूरे साल में 12000 रुपये का लाभ मिलता है। सरकार जल्द ही इस योजना की पहली किस्त जारी करेगी। अगर आपने भी आवेदन किया है तो आपको स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 22 Feb 2024 01:40 PM (IST)
Hero Image
इस महीने आएगी पहली किस्त (जागरण फाइल फोटो)
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ महिलाओं के लिए महतारी वंदना योजना (Mahtari Vandana Yojana) शुरू किया था। इस योजना में हर महीने सरकार द्वारा 1,000 रुपये की राशि दी जाती है।

अभी तक इस स्कीम के लिए 70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन दे दिया है। बता दें कि इस स्कीम की पहली किस्त अगले महीने लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में आने वाली है।

महतारी वंदना योजना की आवेदन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है। सरकार जल्द ही आवेदन को वेरीफाई करने के बाद लाभार्थी की लिस्ट जारी करेगी। बता दें कि 20 जनवरी 2024 को इस स्कीम के पहले चरण के आवेदन की आखिरी तारीख थी।

इस स्कीम को लेकर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह स्कीम वन-टाइम नहीं है। भविष्य में भी इस योजना के आवेदन के फॉर्म आएंगे।

अगर आपने भी इस स्कीम का आवेदन दिया है तो आपको एक बार उसका स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Indian Railway Rule: चलती ट्रेन में हो जाए कुछ ऐसा-वैसा! ऐसे दर्ज करवा सकते हैं FIR

कैसे चेक करें स्टेटस

  • आपको mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाग आपको एप्लीकेशन स्टेटस पर जाना है।
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस शो हो जाएगा।

पात्रता

  • छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी होना चाहिए।
  • विवाहित महिलाओं को ही स्कीम का लाभ मिलेगा।
  • विवाहित महिला की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • शादीशुदा, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं इस स्कीम का लाभ उठा सकती है।

ये दस्तावेज है जरूरी

  • बैंक पासबुक
  • बर्थ सर्टिफेकेट
  • सेल्फ-वेरिफाई पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • खुद का और पति का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • खुद का और पति का पैन कार्ड (Pan Card)
  • मैरेज सर्टिफिकेट
  • विधवा महिलाओं को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate)
  • तलाकशुदा महिलाओं को तलाक संबंधित प्रमाण पत्र (Divorce Certificate)
यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana: इस स्कीम में बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के साथ मिलेगी टैक्स छूट का लाभ, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस