UPI Transactions: आज से बदल गए यूपीआई के ये नियम, जानिए कैसे पड़ेगा इसका आपकी जेब पर असर
Online Payment देश में यूपीआई की संख्या में तेजी देखने को मिली है। आज से जहां एक ओर नया साल यानी 2024 का आगाज हुआ है वहीं यूपीआई के एक नियम में बदलाव देखने को मिला है। यह नियम कई यूपीआई धारक को प्रभावित करेगा। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि यूपीआई से रिलेटिड कौन-से नियम में बदलाव हुए हैं?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 01 Jan 2024 12:55 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की संख्या में तेजी देखने को मिली है। वर्ष 2016 में यूपीआई लॉन्च हुआ है। यूपीआई के आने के बाद में ऑनलाइन पेमेंट की संख्या में तेजी देखने को मिली है।
यूपीआई का विस्तार करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई घोषणा की है। आज से यानी 1 जनवरी 2024 से यूपीआई में कई बदलाव किये गए हैं। इन बदलावों की सूचना आरबीआई ने पिछले महीने में दिसंबर में दे दी थी।
यूपीआई अकाउंट होगा फ्रीज
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Google Pay, Paytm, PhonePe आदि जैसे पेमेंट ऐप्स और उन अकाउंट को निष्क्रिय करने के लिए कहा जो अकाउंट या आईडी एक साल से अधिक समय से इस्तेमाल नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि अगर आप भी एक साल या उससे ज्यादा समय से यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपका अकाउंट भी निष्क्रिय हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई ने शुरू किया UPI Now Pay Later सर्विस, अब आसानी से होगी पेमेंट
एक दिन में कर सकते हैं इतना भुगतान
एनपीसी के अनुसार अब यूपीआई के जरिये दैनिक भुगतान की सीमा बढ़ा दी गई है। अब एक दिन में धारक 1 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा 8 दिसंबर 2023 में आरबीआई ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई पेमेंट की सीमा को बढ़ा दिया है, अब इसकी भुगतान सीमा 5 लाख रुपये है।