Move to Jagran APP

अदाणी समूह की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे ज्‍यादा उछाल

इस तेजी के साथ अदाणी समूह की इन नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1557765.43 करोड़ रुपये हो गया है। मंगलवार को उम्मीद के अनुरूप नतीजे नहीं आने से अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। इससे कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण भी 3.64 लाख करोड़ रुपये घटा था। शुक्रवार को समूह की सभी कंपनियों में 14 प्रतिशत तक की तेजी आई थी।

By Agency Edited By: Praveen Prasad Singh Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:08 PM (IST)
Hero Image
अदाणी समूह की नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 15,57,765.43 करोड़ रुपये हो गया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। एक दिन पहले की भारी-भरकम गिरावट से उबरते हुए बुधवार को अदाणी समूह की सूचीबद्ध 10 में से नौ कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान केवल अदाणी एनर्जी साल्यूशंस के शेयरों में 2.58 प्रतिशत की गिरावट रही। दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर सबसे ज्यादा 11.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

इसी तरह, अदाणी पोर्ट में 8.59 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट में 7.47 प्रतिशत और समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 6.02 प्रतिशत की तेजी रही। एसीसी के शेयर 5.20 प्रतिशत, एनडीटीवी के 3.26 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस के शेयर 2.67 प्रतिशत, अदाणी विल्मर के 2.67 प्रतिशत और अदाणी पावर के शेयर 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

इस तेजी के साथ अदाणी समूह की इन नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 15,57,765.43 करोड़ रुपये हो गया है। मंगलवार को उम्मीद के अनुरूप नतीजे नहीं आने से अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। इससे कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण भी 3.64 लाख करोड़ रुपये घटा था।

शुक्रवार को समूह की सभी कंपनियों में 14 प्रतिशत तक की तेजी आई थी, जब अमेरिकी ब्रोकरेज जेफरीज ने समूह पर तेजी का नजरिया व्यक्त किया था, जो अगले दशक में 90 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पूंजीगत व्यय की योजना के साथ विस्तार की होड़ में वापस आ गया है।