Move to Jagran APP

MamaEarth IPO: निवेशकों के लिए कमाई का बड़ा मौका, आज खुल रहा है मामाअर्थ का आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए 765 करोड़ रुपये

मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे एफएमसीजी ब्रांडों की मालिक होनासा कंज्यूमर लिमिटेड आज अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। शेयर बाजार में कंपनी का आईपीओ आज सुबह 10 बजे शुरू होगी। आईपीओ से पहले कंपनी ने सूचना दी की उसने एंकर निवेशकों से 765 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जानिए क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड और क्या है पूरा आईपीओ ऑफर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 31 Oct 2023 09:00 AM (IST)
Hero Image
31 अक्टूबर से 2 नंबर तक खुला रहेगा कंपनी का आईपीओ।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कमाई का आज अच्छा मौका है। मामाअर्थ (Mamaearth) और द डर्मा कंपनी (The Derma Co) जैसे एफएमसीजी ब्रांडों का मालिक होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd) आज अपना आईपीओ ऑफर खोलने जा रहा है।

31 अक्टूबर सुबह 10 बजे से होनासा कंज्यूमर की आईपीओ के लिए बोली शुरू होगी, लेकिन उससे पहले कंपनी ने बताया है के उसने एंकर निवेशकों द्वारा 765 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने एंकर निवेशकों को कितने रुपये पर दिए शेयर?

बीएसई पर मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 49 निवेशकों को 324 रुपये प्रति शेयर पर 2,36,17,228 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जो कि आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर है।

कौन है इस कंपनी के एंकर निवेशक?

इस आईपीओ के एंकर निवेशक आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), एक्सिस एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, इनवेस्को एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, कैस डे डिपो एट प्लेसमेंट डू क्यूबेक, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) हैं।

ये भी पढ़े: कौन होते हैं Anchor Investor जिन्हें IPO खुलने के एक दिन पहले एलॉट हो जाते हैं कंपनी के शेयर? जानिए पूरी डिटेल

क्या है आईपीओ ऑफर?

कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा और 2 नंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 308-324 रुपये प्रति शेयर रखा है। निवेशक न्यूनतम 46 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

कपंनी ने इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू 365 करोड़ रुपये का रखा है वहीं कंपनी के प्रोमोटर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी 4.12 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। इन प्रोमोटर्स में वरुण अलघ, ग़ज़ल अलघ, फायरसाइड वेंचर्स फंड, सोफिना, स्टेलारिस, कुणाल बहल, रोहित कुमार बंसल, ऋषभ हर्ष मारीवाला और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जैसे निवेशक शामिल हैं।

क्या है ऑफर साइज?

आईपीओ के उपरी प्राइस बैंड के साथ कंपनी निवेशकों से 1,701.44 करोड़ रुपये जुटाने का देख रही है। मामाअर्थ एक ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी है जिसे वरुण और ग़ज़ल अलघ ने साल 2016 में शुरू किया था। जनवरी 2022 में कंपनी यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी।

ये भी पढ़ें: Diwali Gifts Tax: दिवाली पर कंपनी, दोस्त या रिश्तेदार से मिलता है गिफ्ट? जानिए कितना देना होगा टैक्स