Move to Jagran APP

Mango Export: अप्रैल से अगस्त तक 19 प्रतिशत बढ़ा आम का निर्यात, भारत ने सबसे ज्यादा अमेरिका को किया एक्सपोर्ट

आम का निर्यात अप्रैल से अगस्त तक 19 प्रतिशत बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय ने आज कहा कि आम का निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 47.98 मिलियन डॉलर हो गया। भारत ने वित्त वर्ष 24 के पहले पांच महीनों में 27330.02 टन आम बेचे जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 22963.78 टन था। वाणिज्य विभाग के अनुसार सबसे अधिक मात्रा में आम का निर्यात अमेरिका को हुआ है।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 27 Oct 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
वित्त वर्ष 24 के पहले पांच महीने में भारत ने 27,330.02 टन आम बेचा
पीटीआई, नई दिल्ली। फलों का राजा कहे जाने वाले आम का निर्यात अप्रैल से अगस्त के दौरान 19 प्रतिशत बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय ने आज कहा कि आम का निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 47.98 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है।

वित्त वर्ष 24 के पहले पांच महीने में भारत ने 27,330.02 टन आम बेचा जो एक साल की पहले की समान अवधि में 22,963.78 टन था।

किस देश में कितना हुआ निर्यात?

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक सबसे ज्यादा आम का निर्यात अमेरिका को किया गया है। चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में भारत ने अमेरिका को 2043.60 टन आम का निर्यात किया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा जापान को 43 टन, न्यूजीलैंड को 111 टन, ऑस्ट्रेलिया को 58.42 टन, दक्षिण अफ्रीका को 4.44 टन। इसके अलावा भारत ने ईरान, मॉरीशस, चेक रिपब्लिक और नाइजीरिया सहित 41 देशों को आम बेचा है।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में आमों का निर्यात 47.98 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 40.33 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात से 19 प्रतिशत अधिक है।

सरकार की पहल

2023 सीजन के लिए आम के निर्यात को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत, कृषि और किसान कल्याण विभाग और एपीडा ने संयुक्त राज्य कृषि विभाग (यूएसडीए) के पशु और पादप स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा (एपीएचआईएस) के निरीक्षकों को वाशी, नासिक, बेंगलुरु और अहमदाबाद स्थित किरणन केन्द्रों पर आम की पूर्व-निकासी के लिए आमंत्रित किया।