Move to Jagran APP

2022 के आखिरी हफ्ते में 1000 अंक चढ़ा सेंसेक्स, टॉप 10 में से आठ कंपनियों को हुआ 1.35 लाख करोड़ का फायदा

Share Market भारतीय शेयर बाजार का पिछला हफ्ता शानदार रहा। बाजार में तेजी देखने को मिली। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 प्रतिशत बढ़कर 60840 अंक पर बंद हुआ। टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में भी इजाफा हुआ है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 01 Jan 2023 04:52 PM (IST)
Hero Image
Market Cap of 10 companies increase by 1.35 lakh crore (Jagran File Photo)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार के लिए 2022 का आखिरी हफ्ता मुनाफे वाला रहा। इस दौरान बाजार की टॉप 10 में आठ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 1.35 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सबसे अधिक फायदा हुआ है।

पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 प्रतिशत बढ़कर 60,840 अंक पर बंद हुआ था। टॉप 10 में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में कमी हुई है।

किन कंपनियों को हुआ फायदा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्यांकन 35,029.10 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,257.19 करोड़ रुपये, रिलायंस का बाजार मूल्यांकन 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,979.45 करोड़ रुपये, अदाणी एंटरप्राइजेज का बाजार मूल्यांकन 24,898.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,39,966.33 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,535.08 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,505.41 करोड़ रुपये हो गया।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 11,690.67 करोड़ रुपये बढ़कर 11,92,576.32 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 8,221.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,588.34 करोड़ रुपये, इंफोसिस का मूल्यांकन 4,692.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,34,873.16 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 3,158.85 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,437.47 करोड़ रुपये हो गया है।

HUL और Airtel को हुआ नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,121.05 करोड़ रुपये घटकर 6,01,436.62 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 890.49 करोड़ रुपये घटकर 4,48,977.72 करोड़ रुपये रह गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज, बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदाणी एंटरप्राइजेज का स्थान है। 

ये भी पढ़ें-

2022 में DGCA ने नियमों का पालन करने पर एयरलाइन्स के खिलाफ 305 बार लिया एक्शन, लगाया करोड़ों का फाइन

New Year 2023 पर रहा बिरयानी-पिज्जा का क्रेज, खिचड़ी भी पीछे नहींं; लाखों में पहुंची ऑनलाइन ऑर्डर की संख्या