Move to Jagran APP

M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप से 74,603 करोड़ रुपये घटे, इसको हुआ ज्यादा नुकसान

Share Market शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजाकरण में 74603.06 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। वैश्विक कच्चे तेल की कीमत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक के एम-कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला है। आइए इस हफ्ते के टॉप-10 फर्मों के बारे में जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 13 Aug 2023 10:47 AM (IST)
Hero Image
टॉप-10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप से 74,603 करोड़ रुपये घटे
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market Investors Wealth: पिछले हफ्ते शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के संयुक्त बाजार मूल्यांकन गिर गया है। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी बैंक के एम-कैप में आई है। टॉप-10 कंपनियों में से 7 का संयुक्त पूंजीकरण 74,603.06 करोड़ रुपये गिर गया है।

पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क में 398.6 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट देखी गई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार मूल्यांकन में वृद्धि हुई।

आइए, जानते हैं कि इस हफ्ते टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?

टॉप-10 फर्मों की मूल्यांकन

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 25,011 करोड़ रुपये घटकर 12,22,392.26 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,781 करोड़ रुपये घटकर 6,66,512.90 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 11,096.48 करोड़ रुपये घटकर 4,86,812.08 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 10,396.94 करोड़ रुपये घटकर 5,87,902.98 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 7,726.3 करोड़ रुपये घटकर 5,59,159.71 करोड़ रुपये हो गया।

बजाज फाइनेंस का एमकैप 4,935.21 करोड़ रुपये घटकर 4,27,996.97 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 2,656.13 करोड़ रुपये घटकर 5,69,406.39 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 25,607.85 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मूल्यांकन 17,23,878.59 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,579.64 करोड़ रुपये बढ़कर 12,62,134.89 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 847.84 करोड़ रुपये बढ़कर 5,12,451.22 करोड़ रुपये हो गया।

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग

देश की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे।