Move to Jagran APP

Share Market रिकॉर्ड स्तर पर खुला, सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 15,900 के करीब पहुंचा

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 196.08 अंकों की तेजी के साथ 52747.61 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.00 अंकों की बढ़त के साथ 15869.90 के स्तर पर खुला।

By NiteshEdited By: Updated: Tue, 15 Jun 2021 09:39 AM (IST)
Hero Image
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 196.08 अंकों की तेजी के साथ 52747.61 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.00 अंकों की बढ़त के साथ 15869.90 के स्तर पर खुला। इससे पहले सोमवार को बाजार मामूली बढ़त साथ बंद हुए थे। Adani Group के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त टूट देखने को मिली। कल शेयर बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE Sensex 76.77 अंक के उछाल के साथ 52,551.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 12.50 अंक चढ़कर 15,811.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के प्रमुख शेयरों में टाटा कंज्यूमर, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं यूपीएल, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्लयू स्टील, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, आईटी, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 54.17 अंकों की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 39.40 अंकों की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला था।