Market Outlook: सितंबर के पहले हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल, कौन-से फैक्टर रहेंगे अहम
Market Outlook 2 हफ्ते से सितंबर का पहला करोबारी हफ्ता शुरू हो जाएगा। इस हफ्ते कई फैक्टर्स शेयर बाजार की चाल को निर्धारित करेंगे। अगर सितंबर महीने की बात करें तो इस महीने के मध्य में फेड बैठक में ब्याज दरों को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इन फैसलों का असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। पिछले हफ्ते शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
पीटीआई, नई दिल्ली। 2 सितंबर 2024 (सोमवार) से सितंबर महीने का पहला कारोबारी हफ्ता शुरू हो जाएगा। सितंबर का महीना बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है। फेड मीटिंग के फैसलों का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ेगा।
ऐसे में पहले हफ्ते शेयर बाजार की चाल को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक रुझानों, व्यापक आर्थिक डेटा घोषणाओं और विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियां बाजार को एक हद तक प्रभावित करेगा। शेयर बाजार के निवेशकों का फोकस बाजार के इन फैक्टर्स पर बना रहेगा।
अगस्त के आखिरी हफ्ते यानी पिछले हफ्ते में बाजार में बढ़ोतरी भरा कारोबार था। ऐसे में आगामी हफ्ते में निवेशकों की नजर वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में कारोबार और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी बनी रहेगी।
फेड मीटिंग है बेहद अहम
सितंबर के मध्य में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक होनी है। इस बैठक में ब्याज दर को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा। वैसे को संकेत है कि फेड इस बार ब्याज में कटौती कर सकता है। फेड बैठक के फैसलों से पहले निवेशकों की नजर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी।
इसके अलावा विनिर्माण पीएमआई, गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी दर जैसे प्रमुख संकेतक आंकड़ें भी शेयर बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे। बाजार की चाल पर विदेशी निवेशकों के इनफ्लो भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ऑटो सेक्टर पर भी निवेशकों की नजर बना रहेगी। दरअसल, ऑटो कंपनी के द्वारा जारी बिक्री आंकड़ों की वजह से ऑटो शेयर भी फोकस में बने रहेंगे।हमें उम्मीद हैं कि स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन के साथ बाजार में तेजी जारी रह सकती है। सप्ताह के दौरान जारी होने वाले वैश्विक मैक्रो डेटा का असर भी शेयर बाजार पर पड़ेगा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च, वेल्थ मैनेजमेंट प्रमुख सिद्धार्थ खेमकायह भी पढ़ें: Rule Change: बढ़ गए LPG के दाम, सितंबर में होंगे कई बड़े बदलाव, जानिए आप पर कैसे पड़ेगा असर