Market Outlook: आगामी हफ्ते में ये फैक्टर्स करेंगे मार्केट को गाइड, एनालिस्ट ने बताया निवेशकों को किन चीजों पर रखनी होगी नजर?
Market Outlook पिछला हफ्ता शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा था। अब निवेशकों की नजर कल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते पर बनी हुई है। इस हफ्ते स्टॉक मार्केट केवल 4 दिनम ही खुलेंगे। ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको शेयर बाजार के अहम फैक्टर्स पर नजर बनाए रखनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर..
पीटीआई, नई दिल्ली। कल से नया कारोबारी हफ्ता शुरू होने वाला है। इस हफ्ते भी शेयर बाजार की चाल को कई फैक्टर्स प्रभावित करेंगे। निवेशकों को इन सभी फैक्टर्स पर नजर बनाए रखनी होगी। मार्केट एनालिस्टके अनुसार निवेशकों को कंपनियों द्वारा जारी होने वाले तिमाही नतीजों पर नजर बनाए रखनी होगी।
ये फैक्टर्स होंगे अहम
विदेशी निवेशकों के साथ ग्लोबल ट्रेंड्स बाजार की चाल पर असर डाल सकते हैं। इस हफ्ते 12 नवंबर और 14 नवंबर को अक्टूबर महीने के महंगाई के आंकड़ें आएंगे। यह आंकड़े भी कहीं न कहीं मार्केट की चाल को प्रभावित करेंगे। हालांकि, इस हफ्ते केवल 4 दिन ही शेयर बाजार खुलेगा। दरअसल, शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि ग्लोबल इवेंट के साथ कंपनियों द्वारा जारी होने वाले दूसरी तिमाही के नतीजों का असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा।12 नवंबर को सीपीआई और आईआईपी डेटा जारी होंगे। वहीं, डब्ल्यूपीआई डेटा 14 नवंबर को जारी हो सकते हैं। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर 13 नवंबर को अमेरिकी मुद्रास्फीति की रिपोर्ट आएगी। यह रिपोर्ट फेडरल रिजर्व की आगामी नीति को प्रभावित कर सकती है।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीना
ये कंपनी जारी करेगी नतीजे
इस हफ्ते बैंक ऑफ इंडिया, बीईएमएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, अपोलो टायर्स और ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस तिमाही नतीजे जारी करेंगे। इसके अलावा भी कई कंपनियां नतीजों की घोषणा कर सकती है। इन नतीजों में कंपनी अपने फाइनेंसियल परफॉर्मेंस की जानकारी देती है।यह भी पढ़ें: Investment Tips: 8-4-3 फॉर्मूला को फॉलो करके बन सकते हैं करोड़पति, सपने साकार होने में लगेगा केवल इतना समय