Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maruti Suzuki की बिक्री में हुई 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी, देश में खूब पसंद की जा रही हैं कंपनी की गाड़ियां

Maruti Suzuki ने 2021-22 के जनवरी-मार्च में 1876 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट कमाया है। चौथी तिमाही के दौरान इसकी नेट सेल 32060 करोड़ रुपये हो गई है जो एक साल पहले इसी अवधि में 26749 करोड़ रुपये थी। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 26 Apr 2023 04:35 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki sales report in India company got leed

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के नेट प्रोफिट में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस वृद्धि के साथ कंपनी के रिजर्व में 2,671 करोड़ रुपये बढ़े हैं। मारुति सुजुकी कहा है कि वाहनों की अच्छी संख्या में बिक्री और बेहतर उत्पादन के चलते ये संभव हो सका है। क्या है पूरी खबर, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Maruti Suzuki को मिली बढ़त

कार निर्माता कंपनी ने 2021-22 के जनवरी-मार्च में 1,876 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट कमाया है। चौथी तिमाही के दौरान इसकी नेट सेल 32,060 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 26,749 करोड़ रुपये थी। आपको बता दें कि पूरे 2022-23 के लिए MSIL ने 2021-22 में 3,879 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,211 करोड़ रुपये का नेट प्रोफेट कमाया है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की नेट सेल 2021-22 में 88,330 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,17,571 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी के शेयर बीएसई पर 8,475 रुपये पर लगभग सपाट कारोबार कर रहे हैं।

MSIL का भारत में कारोबार

वाहन निर्मात कंपनी भारत में पैसेंजर वाहनों के साथ-साथ कॉमर्शियल वाहन की बिक्री करती है। मारुति सुजुकी इन वाहनों का भारत में उत्पादन भी करती है। देश में उपलब्ध कंपनी के प्रोडक्ट्स की बात की जाए तो बलेनो, एक्सएल6, इग्निस, एस-प्रेसो, सेलेरियो, ऑल्टो, एर्टिगा, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, सियाज, ईको और ब्रेजा जैसी कार व सुपर कैरी और ईको कार्गो जैसे कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं।

हाल ही में कंपनी ने Maruti Suzuki Fronx को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने साल की शुरुआत में हुए 2023 Auto Expo में पहली बार पेश किया था, मौजूदा समय में ग्राहकों के बीच उपलब्ध है। आपको बता दें कि ये एसयूवी कार कंपनी की पॉपुलर सेडान Baleno के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की गई है।