Maruti Suzuki Share: 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर मारुति सुजुकि, 3 प्रतिशत से ज्यादा उछले शेयर
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर आज 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अगस्त में थोक बिक्री के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद कारोबारी सत्र में मध्य में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। एनएसई पर कंपनी के शेयर 3.47 प्रतिशत बढ़कर 10351.30 रुपये पर पहुंच गया।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 01 Sep 2023 03:37 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी: आखिरी कारोबारी दिन ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर प्राइस अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को टच किया।
अगस्त में अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री की रिपोर्ट के बाद आज ट्रेडिंग सेशन के मध्य सत्र के कारोबार में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक उछले।
3 प्रतिशत से अधिक उछले शेयर
आज एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.47 प्रतिशत उछलकर 10,351.30 रुपये पर पहुंच गया और बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.44 प्रतिशत बढ़कर 10,350.90 रुपये प्रति शेयर हो गया।इंट्रा-डे ट्रेड में, कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 10,390 रुपये और एनएसई पर 10,397.95 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ।
मध्य सत्र में बाजार
आपको बता दें कि मध्य सत्र के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 516.62 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 65,348.03 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 173.15 अंक या 0.9 प्रतिशत बढ़कर 19,426.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।मारुति ने जारी किया सेल रिपोर्ट
आज ही मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सेल रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उसने अगस्त में 1,89,082 यूनिट की अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की है।मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा, कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 1,56,114 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,34,166 यूनिट थी।