Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पिछले हफ्ते 10 में 9 कंपनियों का संयुक्त MCap 1.30 लाख करोड़ के हुआ पार, Bharti Airtel के एमकैप में सबसे अधिक वृद्धि

स्टॉक एक्सचेंज की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 9 का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) पिछले सप्ताह बढ़कर 130391.96 करोड़ रुपये हो गया। इन 9 कंपनियों में टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है। जानिए किन कंपनियों का कितना बढ़ा एमकैप। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 03 Dec 2023 03:45 PM (IST)
Hero Image
पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 1,511.15 अंक या 2.29 फीसदी उछला था।

पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार के 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 9 कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) पिछले हफ्ते बढ़कर 1,30,391.96 करोड़ रुपये हो गया।

इन 9 कंपनियों में से सबसे अधिक मार्केट कैप टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बढ़ा है।

सिर्फ इस कंपनी का घटा एमकैप

जिस एक कंपनी के एमकैप में गिरावट देखने को मिली वो है रिलायंस इंडस्ट्री। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 574.95 करोड़ रुपये घटकर 16,19,332.44 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इसके बावजूद रिलायंस इंडस्ट्री देश की सबसे बड़ी कंपनी है और टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर है।

किस कंपनी का कितना बढ़ा एमकैप?

पिछले हफ्ते सबसे अधिक एमकैप भारती एयरटेल का बढ़ा। एयरटेल का एमकैप 23,746.04 करोड़ रुपये बढ़कर 5,70,466.88 करोड़ हो गया। टीसीएस का एमकैप 19,027.07 करोड़ रुपये चढ़कर 12,84,180.67 करोड़ रहा।

एचडीएफसी बैंक का एमकैप 17,881.88 करोड़ रुपये बढ़कर 11,80,588.59 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का एमकैप 15,159.02 करोड़ रुपये चढ़कर 5,61,159.09 करोड़ रुपये हो गया।

बजाज फाइनेंस का एमकैप 14,480.29 करोड़ रुपये बढ़कर 4,48,446.82 करोड़ हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 12,085.42 करोड़ बढ़कर 6,63,370.71 करोड़ हो गया और एचयूएल का एमकैप 11,348.53 करोड़ चढ़कर 6,02,258.98 करोड़ हो गया।

एसबीआई का एमकैप 10,307.92 करोड़ बढ़कर 5,10,353.93 करोड़ और इंफोसिस का एमकैप 6,355.79 करोड़ बढ़कर 6,02,747.01 करोड़ रुपये हो गया।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. टीसीएस
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. आईसीआईसीआई बैंक
  5. इंफोसिस
  6. हिंदुस्तान
  7. भारती एयरटेल
  8. आईटीसी
  9. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  10. बजाज फाइनेंस