Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MCX Share: तिमाही नतीजों के बाद 8 फीसदी गिरा एमसीएक्स के शेयर, जानिए क्या है वजह

पिछले हफ्ते एमसीएक्स ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये थे। इस तिमाही नतीजों के बाद आज एमसीएक्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज इसके शेयर 8 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने बताया कि पिछले एक साल पहले की अवधि में 39 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की तुलना में 5.3 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया।

By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 12 Feb 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
आज 8 फीसदी गिरा एमसीएक्स के शेयर

पीटीआई, नई दिल्ली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने पिछले हफ्ते दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये। इस नतीजे में कंपनी ने बताया कि उन्हें घाटे का सामना करना पड़ा। आज एमसीएक्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबारी सत्र में एमसीएक्स के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.34 प्रतिशत गिरकर 3,511.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनएसई पर एमसीएक्स के शेयर 8.22 फीसदी की गिरावट के साथ 3,515 रुपये प्रति पीस पर कारोबार कर रहे हैं.

आज सुबह के सत्र में बीएसई सेंसेक्स 197.73 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 71,397.76 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर 21,708.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एमसीएक्स के तिमाही नतीजे

एमसीएक्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले एक साल पहले की अवधि में 39 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की तुलना में 5.3 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया।

भारत के कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट सेगमेंट में सबसे बड़े एक्सचेंज ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 19.07 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।

एमसीएक्स का राजस्व 33 प्रतिशत बढ़कर 191.5 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 143.6 करोड़ रुपये था।