Gold Silver Futures Price : सोना और चांदी दोनों चमके, आज इस भाव मिल रहीं कीमती धातु
शुक्रवार को Gold Prices में फिर इजाफा देखने को मिला। MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाला Gold 77 रुपए ऊपर 46441 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया जबकि दिसंबर डिलीवरी वाला Gold 45 रुपए ऊपर 46620 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 10:19 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शुक्रवार को Gold Prices में फिर इजाफा देखने को मिला। MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाला Gold 77 रुपए ऊपर 46441 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाला Gold 45 रुपए ऊपर 46620 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। जबकि गुरुवार को कारोबार के दौरान सोने का भाव 77 रुपये की तेजी के साथ 46,465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 77 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,273 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
चांदी कीमत भी चढ़ीवहीं Silver Prices भी 186 रुपए चढ़कर 62046 रुपए प्रति किलो हो गए। यह सितंबर डिलीवरी के लिए रेट हैं। दिसंबर डिलीवरी की चांदी 172 रुपए बढ़कर 62780 रुपए प्रति किलो हो गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में फायदा दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,755.40 डॉलर प्रति औंस हो गई।
गुरुवार को सोना हुआ महंगाउधर, सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 422 रुपये की तेजी के साथ 45,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दिन के कारोबार में सोना 45,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी भी 113 रुपये की तेजी के साथ 61,314 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,201 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,756 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.44 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही।
अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावटHDFC सिकयुरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट आने और डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में सुधार आया।(पीटीआई इनपुट के साथ)