माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से भारत के 10 बैंक प्रभावित, कई देशों के स्टॉक मार्केट और ATM रहे ठप
Microsoft Global Outage अमेरिकी टेक कंपनी का सर्वर पूरी दुनिया में ठप हो गया है। इसके चलते एयरलाइंस से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों का कामकाज बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। कई देशों में स्टॉक एक्सचेंज और बैंक का कामकाज भी बाधित है। लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में भी परेशानी हो रही हैं। आइए जानते हैं कि भारत के स्टॉक मार्केट और बैंकों पर भी क्या असर हुआ है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप (Microsoft outage) से दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियों का कामकाज बुरी तरीके से प्रभावित हुआ। कई देशों में बहुत-सी एयरलाइंस को संचालन में दिक्कत आ रही है। स्टॉक एक्सचेंजों और बैंकों का कामकाज बाधित हुआ। भारत में भी इंडिगो और अकासा एयरलाइंस जैसी विमानन कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ है। लेकिन, शेयर मार्केट और बैंकों का कामकाज अभी तक सुचारू रूप से जारी है।
NSE बोला, हम पर असर नहीं
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का कहना है कि उस पर माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में तकनीकी खराबी का कोई असर नहीं हुआ है, जिससे दुनिया के कई देशों के शेयर मार्केट प्रभावित हैं। NSE का कहना है कि उसके प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग सुचारू रूप से जारी है।हालांकि, ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म को परेशानी हो रही है। नुवामा, 5पैसा और IIFL सिक्योरिटीज सहित कुछ अन्य ब्रोकरेज हाउस की सर्विसेज माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हुई है। इन्वेस्टर खरीदने और बेचने के लिए सौदे नहीं लगा पा रहे हैं।
SBI का कामकाज भी जारी
अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों के बैंक भी माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हुए हैं। लेकिन, भारत के सबसे बड़े बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस समस्या से पूरी तरह से अछूता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने ग्लोबल आउटेज से जुड़े सवाल पर कहा, 'हमारा सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त है और हमें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।'
बैंकिंग RBI ने भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का देश के फाइनेंशियल और पेमेंट सिस्टम पर कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, 10 बैंक और NBFC कुछ हद तक वैश्विक आउटेज से प्रभावित रहे। लेकिन, उनकी समस्या को जल्द ही दूर कर लिया गया।