जरूरी डॉक्यूमेंट से अब नहीं हो सकेगी छेड़छाड़, इस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया अनोखा मोबाइल ऐप
तमिलनाडु सरकार ने खुद के लिए और अपने राज्य के लोगों की सुविधा के लिए एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे डेटा और आंकड़े दोनों सुरक्षित रह पाएंगें। इतना ही नहीं इस ऐप के माध्यम से लोग सरकार को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा कर पाएगें।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 13 Jun 2023 09:39 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: नंबिक्काई इनायम (Nambikkai Inaiyam), तमिलनाडु के लिए निर्मित एक ब्लॉकचेन इंफ्रास्ट्रक्चर - ई-पेटागम (e-Pettagam) के साथ - तमिलनाडु ई-गवर्नेंस एजेंसी (TNeGA) ने सिटीजन वॉलेट मोबाइल ऐप को आज लॉन्च किया गया ताकि सरकार दस्तावेजों और आंकड़ों को सुरक्षित रखा जा सके।
इस ऐप को सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं के मंत्री पलानीवेल थियागा राजन (Palanivel Thiaga Rajan) ने लॉन्च किया।
सरकार का डेटा रहेगा सुरक्षित
ई-पेट्टागम (e-Pettagam) मोबाइल एप्लिकेशन में डिजीटल डेटा को सुरक्षित और सत्यापित करने के लिए तमिलनाडु की नंबिक्काई इनायम (तमिल में विश्वसनीय लिंक) ब्लॉकचैन बैकबोन सुविधा बनाई गई है जो सरकार को दस्तावेजों को सुरक्षित करने और उन्हें छेड़छाड़ से बचाने में मदद करेगी।नागरिकों को क्या फायदा?
तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक सराकर के इस पहल से तमिलनाडु के निवासियों और व्यवसायों को नियोक्ताओं, उच्च शिक्षा संस्थानों, सरकारी संस्थाओं, बैंकों और अन्य एजेंसियों को सुरक्षित तरीके से अपने डिजिटल दस्तावेजों को साझा करने की अनुमति देगी।इस ऐप के बाद तमिलनाडु के निवासियों को रोजगार, प्रवेश, और सरकारी सेवाओं तक पहुँचने के लिए ऑरिजनल डॉक्यूमेंट को जमा करने में होने वाली परेशानी को काफी हद तक कम कर देगा।