Move to Jagran APP

भारत से मोबाइल फोन का निर्यात पहुंचा 11 अरब डालर पार, कुल निर्यात में आधी एप्‍पल की हिस्सेदारी

उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आइसीईओ) ने कहा कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 45000 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2022-23 में दोगुना 90000 (लगभग 11.12 अरब डालर) करोड़ रुपये को पार कर गया।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 12 Apr 2023 10:01 PM (IST)
Hero Image
कुल निर्यात में आधी हिस्सेदारी आइफोन बनाने वाली कंपनी एप्‍पल की है।
नई दिल्ली, पीटीआई। भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 11.12 अरब डालर के करीब पहुंच गया है। उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आइसीईओ) के आंकड़ों के अनुसार, कुल निर्यात में आधी हिस्सेदारी आइफोन बनाने वाली कंपनी एप्‍पल की है। आइसीईओ ने कहा कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 45,000 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2022-23 में दोगुना 90,000 (लगभग 11.12 अरब डालर) करोड़ रुपये को पार कर गया।

सरकार ने देश से 10 अरब डालर के मोबाइल फोन निर्यात का लक्ष्य क‍िया है तय

संगठन के चेयरमैन पंकज महेंद्र ने कहा क‍ि कोई भी अर्थव्यवस्था या क्षेत्र बड़ी मात्रा में निर्यात के बिना जीवंत वैश्विक अर्थव्यवस्था या क्षेत्र नहीं बन सकता। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात भी 58 प्रतिशत बढ़कर 1,85,000 करोड़ रुपये हो गया है। सरकार ने देश से 10 अरब डालर के मोबाइल फोन निर्यात का लक्ष्य तय किया है। औद्योगिक सूत्रों के अनुसार, अनुमान है कि एप्‍पल की 5.5 अरब डालर (लगभग 45,000 करोड़ रुपये) के 'मेड इन इंडिया' आइफोन के निर्यात के साथ कुल निर्यात में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सूत्रों ने अनुमान लगाया कि सैमसंग फोन की 36,000 करोड़ रुपये के फोन निर्यात के साथ लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सूत्रों ने कहा कि कुल निर्यात में अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन की हिस्सेदारी लगभग 1.1 अरब डालर रही।