इस साल मानसून अच्छा रहने का अनुमान, जानिए किन कंपनियों के शेयरों में आ सकता है उछाल
भारत की आबादी का तकरीबन 68 फीसदी हिस्सा रोजी-रोटी के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि क्षेत्र के साथ जुड़ा है। इनकी कमाई को मानसून सीधे तौर पर प्रभावित करता है। मौसम विभाग ने इस साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। इसका मतलब है कि रूरल डिमांड में तेजी आएगी और उन सेक्टर को फायदा होगा जो गांव में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद बनाते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत की आबादी का तकरीबन 68 फीसदी हिस्सा रोजी-रोटी के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि क्षेत्र के साथ जुड़ा है। यही वजह है कि भारत में मानसून की अहमियत काफी अधिक होती है, क्योंकि यह इन करोड़ों की कमाई को सीधे प्रभावित करता है।
मौसम विभाग ने इस साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। इसका मतलब है कि कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के हाथ में अच्छे पैसे आएंगे और वे खरीदारी बढ़ा सकते हैं। इससे रूरल डिमांड में तेजी आएगी और उन सेक्टर को फायदा होगा, जो गांव में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद बनाते हैं।
FMCG सेक्टर को ज्यादा फायदा
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) इंडस्ट्री वे सारे प्रोडक्ट बनाती है, जिसका हम अपने रोजमर्रा की घरेलू जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं। इनमें खाने-पीने से लेकर साफ-सफाई के साथ महिलाओं के सजने-संवरने तक के सामान शामिल हैं। अच्छा मानसून रहने से FMCG प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ेगी। इससे FMCG सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को फायदा हो सकता है।
FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनियों की बात करें, तो इनमें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्टस, HUL, नेस्ले, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कोलगेट, डाबर, आईटीसी, मैरिको और इमामी शामिल हैं।