999 से 1099 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका, ये कंपनियां दे रहीं ऑफर
स्पाइसजेट (Spicejet) Mega Monsoon Sale लाई है। इसके तहत यात्रियों को 999 रुपये में हवाई यात्रा करने को मिलेगी। यह ऑफर 1 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए है। इसके लिए बुकिंग शुक्रवार से चालू हो गई है।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 08:13 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसियां। स्पाइसजेट (Spicejet) Mega Monsoon Sale लाई है। इसके तहत यात्रियों को 999 रुपये में हवाई यात्रा करने को मिलेगी। यह ऑफर 1 अगस्त, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक के लिए है। इसके लिए बुकिंग शुक्रवार से चालू हो गई है। यात्री 30 जून तक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। यही नहीं Indigo और Vistara भी मात्र 1,099 रुपये में हवाई यात्रा का मौका दे रही हैं।
कंपनी के मुताबिक यह ऑफर हैदराबाद-बेलगाम, बेलगाम-हैदराबाद, चेन्नई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलूरु सहित कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशंस के लिए है। कंपनी टिकट बुक कराने पर Free फ्लाइट वाउचर भी दे रही है। यह अधिकतम 1000 रुपये प्रति पीएनआर तक के मूल किराए के बराबर रकम का होगा। फ्री फ्लाइट वाउचर की वैलिडिटी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए है।Vistara Monsoon sale
विस्तारा की मॉनसून सेल का आज आखिरी दिन है। यह ऑफर 1 अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए है। टिकटों के लिए बुकिंग शुक्रवार रात 12 बजे तक चलेगी। विस्तारा के लिए बुकिंग कंपनी वेबसाइट, मोबाइल ऐप, विस्तारा एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, एयरलाइन के कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए हो सकती है।
Indigo Monsoon sale
दिल्ली से चंडीगढ़ की इंडिगो की फ्लाइट के लिए किराया 1,099 रुपये से शुरू है। इसी तरह दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-इंदौर के लिए यह 1699 रुपये, दिल्ली-वाराणसी के लिए 1750 रुपये, दिल्ली-बागडोगरा के लिए 1849 रुपये और दिल्ली-जम्मू के लिए 1949 रुपये से शुरू होगा। दिल्ली-पटना और दिल्ली-रांची की उड़ानों के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स का किराया 2050 रुपये से शुरू होगा।
SpiceJet's Mega Monsoon Sale is here. And it's raining offers. Enjoy domestic fares starting at ₹999/- all-inclusive! What’s more; get a FREE flight voucher up to ₹1000 & other exciting offers. Travel period: 1st August, 2021 – 31st March,2022. Sale closes 30th June. T&C Apply. pic.twitter.com/nFqBbVv5WG
— SpiceJet (@flyspicejet) June 25, 2021
Vistara Air Fare Vistara ने दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए इकॉनमी किराया 1,099 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी का किराया 2,509 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 15,209 रुपये रखा है। दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए इकॉनमी क्लास का किराया 1,699 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी का किराया 2,659 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 15,099 रुपये होगा। इसी तरह दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए इकॉनमी क्लास में 1,749 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी में 3,479 रुपये और बिजनस क्लास में 12,299 रुपये खर्च करने होंगे।