मूडीज का दावा: एनडीए की सरकार से खुश है शेयर मार्केट, अगले 12 महीने में 82 हजार के पार होगा सेंसेक्स
रेटिंग एजेंसी ने ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अगला दशक भारत का रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि नीतिगत सुधार जारी रहेंगे। इससे अगले पांच वर्षों के दौरान विकास और इक्विटी रिटर्न प्रभावित होगा। एजेंसी का मानना है कि सरकार महंगाई की आक्रामकता पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।
एएनआई, नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अगले एक वर्ष में भारतीय शेयर बाजारों का प्रदर्शन सकारात्मक रहने का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि अगले 12 महीनों के दौरान बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 82 हजार के स्तर के पार जा सकता है और इसमें मौजूदा स्तर से 14 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
नीतिगत सुधार जारी रहेंगे
रेटिंग एजेंसी ने ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अगला दशक भारत का रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि नीतिगत सुधार जारी रहेंगे। इससे अगले पांच वर्षों के दौरान विकास और इक्विटी रिटर्न प्रभावित होगा। एजेंसी का मानना है कि सरकार महंगाई की आक्रामकता पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।
संरचनात्मक सुधारों की उम्मीद
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार को आने वाले दिनों में और अधिक संरचनात्मक सुधारों की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025-26 तक आय वृद्धि पूर्वानुमान के साथ कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करेंगी, जो आम सहमति से 500 आधार अंक या पांच प्रतिशत अधिक है।एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले दशक में वैश्विक वृद्धि में भारत की करीब 20 प्रतिशत होगी। दुनियाभार में भारत की सेवाओं और वस्तुओं की बढ़ती मांग से इसमें मदद मिलेगी। इससे भारत में मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि होगी। साथ ही देश के उन्नत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- इस दिन पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे PM Modi, 'कृषि सखियों' को भी करेंगे सम्मानित