सितंबर में कोर सेक्टर ने दर्ज की 8.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी, वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने पेश किए आंकड़े
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल सितंबर में कच्चे तेल को छोड़ अन्य सभी के उत्पादन में सकारात्मक बढ़ोतरी रही जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में पिछले साल सितंबर के मुकाबले 0.4 प्रतिशत की गिरावट रही। सितंबर में सबसे अधिक कोयले के उत्पादन में 16.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। आइए सभी आंकड़ों के बारे में जान लेते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 31 Oct 2023 06:52 PM (IST)
राजीव कुमार, नई दिल्ली। इस साल सितंबर माह में कोर सेक्टर के उत्पादन में पिछले साल सितंबर के मुकाबले 8.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोर सेक्टर की यह बढ़ोतरी दर पिछले चार महीनों में सबसे कम है। आइए, सभी आंकड़ों के बारे में जान लेते हैं।
कोर सेक्टर में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
इस साल अगस्त में कोर सेक्टर में पिछले साल अगस्त की तुलना में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी तो इस साल के जून व जुलाई में कोर सेक्टर में क्रमश: 8.4 व 8.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। कोर सेक्टर में कोयला, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, खाद, स्टील, सीमेंट व बिजली जैसे आठ प्रमुख क्षेत्र शामिल है।वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने पेश किए आंकड़े
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल सितंबर में कच्चे तेल को छोड़ अन्य सभी के उत्पादन में सकारात्मक बढ़ोतरी रही जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में पिछले साल सितंबर के मुकाबले 0.4 प्रतिशत की गिरावट रही। सितंबर में सबसे अधिक कोयले के उत्पादन में 16.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।यह भी पढ़ें- Nippon Life India Mutual Fund का सिंतबर तिमाही में बढ़ा 19 प्रतिशत प्रॉफिट, डिविडेंड का किया एलान
बिजली के उत्पादन में पिछले साल सितंबर के मुकाबले 9.3 प्रतिशत, स्टील में 9.6 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस में 6.5 प्रतिशत, रिफाइनरी उत्पाद में 5.5 प्रतिशत, सीमेंट में 4.7 प्रतिशत तो खाद के उत्पादन में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।