Move to Jagran APP

Morgan Stanley ने भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाया, चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी रहने की उम्मीद

Morgan Stanley वैश्विक निवेश बैंक मार्गन स्टेनली ने भारत की विकास दर के बढ़ जाने की उम्मीद जताई है। मार्गन स्टेनली ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में तेज वृद्धि के बाद पूरे वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर को 6.4 फीसदी तक रहने का अनुमान लगाया है। मार्गन स्टेनली ने पहले तिमाही जीडीपी 7.4 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी।

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 03 Sep 2023 07:22 PM (IST)
Hero Image
Morgan Stanley ने भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाया
 नई दिल्ली, एएनआइ: वैश्विक निवेश बैंक मार्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में तेज वृद्धि के बाद पूरे वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर को बढ़ाया है। मार्गन स्टेनली ने अब पूरे वित्त वर्ष में विकास दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले मार्गन स्टेनली ने विकास दर 6.2 प्रतिशत रहने की बात कही थी।

निवेश बैंक ने कहा है कि मजबूत घरेलू मांग के चलते विकास दर के अनुमान में संशोधन किया गया है।अप्रैल-जून 2023 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही है, जो मार्गन स्टेनली के अनुमान 7.4 प्रतिशत से ज्यादा है।

मार्गन स्टेनली की रिपोर्ट

मार्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह वृद्धि दर हमारे अनुमान से ज्यादा है, लेकिन आम सहमति की अपेक्षाओं के अनुरूप है। निजी खपत में उम्मीद से ज्यादा वृद्धि के कारण विकास दर में यह तेज बढ़ोतरी रही है। जीएसटी संग्रह, क्रेडिट वृद्धि और जीडीपी इंडेक्स का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू मांग की स्थिति में मजबूत गति जीडीपी आंकड़ों में दिखाई दे रही है।

विकास दर में लगातार दो तिमाही में वृद्धि ने आश्चर्यचकित किया है। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में लचीलापन कायम रहेगा।

पूरी अर्थव्यवस्था में मजबूत बैलेंस शीट और आपूर्ति पक्ष को लेकर सरकार की सक्रिय प्रतिक्रियाओं में बहुवर्षीय विकास चक्र के लिए एक सुरक्षित आधार प्रदान करने की संभावना है। हालांकि, रिपोर्ट में कमजोर वैश्विक वृद्धि, वैश्विक कमोडिटी के मूल्यों के रुझान और मौसम की असाधारण स्थितियों को लेकर चिंता जताया गया है।