Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mother’s Day 2023: मां को दें ये 6 फाइनेंशियल गिफ्ट, बुढ़ापे में पैसों की चिंता से मिलेगी मुक्ति

अगर आप अगर अपनी मां को एक यूनिक और बेहतरीन गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो पारंपरिक गिफ्टिंग आइडिया के बदले अपनी मां को इन 6 तरीकों के यूनिक और फाइनेंशियल गिफ्ट दे सकते हैं ये उनकी वित्तीय जरूरतों को भी पूरा करेंगे।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 13 May 2023 01:17 PM (IST)
Hero Image
Help Your Mother Financially by These 6 Finance Based Gifts on This Year Mothers Day

नई दिल्ली, बिजेनस डेस्क: वैसे तो हर दिन अपनी मां को प्यार और सम्मान देना चाहिए, लेकिन कल का दिन कुछ खास है। कल मदर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन बच्चे अपनी मां को कुछ उपहार देकर उनका आभार प्रकट करते हैं, उनके निस्वार्थ प्यार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।

इस शुभ अवसर को हर कोई अपने तरीके से मनाता है, कोई इस दिन केक काटता है, कोई फूल, कार्ड या अन्य गिफ्ट अपनी मां को देता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी मां को ऐसी कौन से 6 फाइनेंशियल गिफ्ट दे सकते हैं, जो उनके बुढ़ापे के लिए भी बेहतर होगा।

1. म्यूचुअल फंड में करें निवेश

फिक्स्ड डिपॉजिट, आरडी और पीपीएफ जैसे निवेश के अलावा म्यूचुअल फंड एक बेहतरीन और सुरक्षित निवेश विकल्प हैं। अपनी मां के लिए एक ऐसा म्यूचुअल फंड चुनें, जिसने पिछले पांच वर्षों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

फंड के लिए रिसर्च करते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उस म्यूचुअल फंड में इक्विटी और डेट के संतुलन के साथ-साथ बिना किसी लॉक-इन अवधि के ओपन-एंडेड हो, ताकि आपकी मां अपनी जरूरतों के अनुसार फंड को रिडीम किया जा सके।

2. मां के लिए शुरू करें SIP

आप SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू करके अपनी मां को एक अच्छा गिफ्ट देने के साथ-साथ उनके सपनों को पूरा कर सकते हैं। आप एक ऐसे व्यवसाय के लिए SIP शुरू कर सकते हैं। पैसे पूरे होते ही उसे रिडीम कर आप अपनी मां को एक बेहतरीन तोहफा दे सकते हैं।

3. महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना सरकार द्वारा समर्थित एक लघु बचत योजना है। इसमें कोई क्रेडिट जोखिम नहीं है। इस योजना के तहत न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपये है।

खाताधारक के एक खाते या सभी महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खातों में अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपये तक हो सकती है। इस योजना की परिपक्वता अवधि दो वर्ष है। इस योजना की निश्चित ब्याज दर सालाना 7.5 प्रतिशत है।

4. मां के लिए खरीदें पेपर गोल्ड

आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं या उससे गोल्ड फंड में निवेश करवा सकते हैं। वे सोने की कीमत से जुड़े होते हैं। इसमें निवेश करने से कोई सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज देने या सुरक्षित भंडारण की चिंता किए बिना निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप गोल्ड ईटीएफ भी खरीद सकते हैं। गोल्ड म्यूचुअल फंड भी एक विकल्प है।

5. मां के लिए लें स्वास्थ्य बीमा

बचपन में जब आप बीमार पड़ते थे तो आपकी मां रात-दिन आपकी सेवा करती थीं। अब आपकी बारी है कि आप उनका ख्याल रखें। अपनी मां को बुढ़ापे में सहारा देने के लिए गंभीर बीमारी कवर के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना खरीदकर जरूरत के समय में उन्हें स्वस्थ रखना सुनिश्चित कर सकते हैं।

बीमा लेते वक्त यह जरूर ध्यान रखें की बीमा में नियमित चिकित्सा जांच हो। यदि कोई विकल्प है, तो आप अपने नियोक्ता द्वारा प्रदान किए गए समूह स्वास्थ्य कवर में लाभार्थी के रूप में उसका नाम शामिल करवा सकते हैं।

6. मां के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलें

अगर मां की उम्र 60 साल से ऊपर है तो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता एक अच्छा और सुरक्षित निवेश विकल्प हो सकता है। इस योजना में निवेश करने पर आपको सालाना 8.20 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जिसकी अवधि पांच साल की होती है।

ब्याज दर हर तीन महीने में बदल सकती है, लेकिन निवेश किए जाने के बाद, पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए दर स्थिर रहती है। यह योजना सुरक्षित है, क्योंकि इसे सरकार द्वारा चलाई जाती है। इसमें हर तीन महीने में ब्याज का भुगतान किया जाता है। इसमें निवेश की ऊपरी सीमा प्रति व्यक्ति 15 लाख रुपये है।