Move to Jagran APP

MRF Dividend: देश के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी देगी अब तक सबसे बड़ा डिविडेंड, जानें कैसा रहा रिजल्ट

देश के सबसे महंगे शेयर वाली टायर मेकर MRF ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी के कंसालिटेडेट नेट प्रॉफिट में 396 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इससे एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 341 करोड़ रुपये रहा था। MRF का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 6349 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 5842 करोड़ रुपये था।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 03 May 2024 04:57 PM (IST)
Hero Image
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए MRF का नेट प्रॉफिट 2,081 करोड़ रुपये रहा।
पीटीआई, नई दिल्ली। देश के सबसे महंगे शेयर वाली टायर मेकर MRF ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी के कंसालिटेडेट नेट प्रॉफिट में 396 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इससे एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 341 करोड़ रुपये रहा था। MRF का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 6,349 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 5,842 करोड़ रुपये था।

अगर पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें, तो MRF का नेट प्रॉफिट 2,081 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 769 करोड़ रुपये था। वहीं, ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 25,169 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले 23,008 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए प्रति शेयर 194 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है।

इससे पहले दो बार MRF ने प्रति शेयर तीन-तीन रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी। इसे लेकर कंपनी का सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी बना। लोगों ने खूब मीम भी बनाए कि देश की सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी सिर्फ तीन रुपये का डिविडेंड बांट रही है। अब 194 रुपये के फाइनल डिविडेंड और तीन-तीन रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड को मिलाकर MRF कुल वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 200 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

MRF के शेयरों का हाल

MRF की पहचान देश के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी के तौर पर है। इसके शेयर कई बार निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं। हालांकि, शुक्रवार (3 मई) को शेयर मार्केट में आई सुनामी से MRF के शेयर भी नहीं बच सके। ये 4.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1,28,499.65 रुपये पर बंद हुए।

पिछले 6 महीने में MRF ने 20 और एक साल में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। MRF को लेकर एनालिस्ट काफी बुलिश हैं और उनका मानना है कि यह आने वाले समय में तेजी से चढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : Stock Market Crash: इन वजहों से शेयर मार्केट में अचानक आई सुनामी, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये खाक