आरबीआई के फैसले से एमएसएमई को मिलेगी राहत, बढ़ेगा कार्यशील पूंजी का प्रवाह
RBI ने टीआरईडीएस को बढ़ाने की घोषणा की है जिससे एमएसएमई को पहले के मुकाबले और आसानी से अपने इनवॉयस के आधार पर भुगतान मिल जाएगा और कार्यशील पूंजी में बढ़ावा होगा।इसके साथ ही ट्रेडिंग के समय को भी शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। (जागरण फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 08 Feb 2023 07:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। आरबीआई ने बुधवार को एमएसएमई को बड़ी राहत देते हुए ट्रेड रिसिवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (टीआरईडीएस) के दायरे को बढ़ाने की घोषणा की। इसका फायदा यह होगा कि एमएसएमई को पहले के मुकाबले और आसानी से अपने इनवॉयस के आधार पर भुगतान मिल जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें कार्यशील पूंजी की कमी नहीं रहेगी।
इनवॉयस के आधार पर होगा भुगतान
टीआरईडीएस स्कीम के जरिए एमएसएमई कारपोरेट, सरकारी विभाग या किसी सरकारी एजेंसी को जो माल सप्लाई करता है, उस सप्लाई के इनवॉयस के आधार पर वित्तीय संस्था एमएसएमई को भुगतान कर देती है। बाद में वित्तीय संस्थाएं वह भुगतान कारपोरेट व सरकारी एजेंसी से लेती रहती है।
यह भी पढ़ें - Digital Currency: घर-घर पहुंचने लगी डिजिटल रुपये की खनक, अब इन शहरों में लाने की तैयारी
क्या होगा फायदा?
इसका फायदा यह होता है कि एमएसएमई का भुगतान अटकता नहीं है। बुधवार को आरबीआई के फैसले के मुताबिक अब टीआरईडीएस स्कीम में इंश्योरेंस सुविधा भी होगी। जो वित्तीय संस्थाएं एमएसएमई को इनवॉयस के आधार पर भुगतान करती है, उन्हें उनकी रेटिंग के आधार पर डिस्काउंट भी दिए जाएंगे।
इससे इस प्लेटफार्म पर अधिक वित्तीय संस्थाएं आएंगी। इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनी भी टीआरइडीएस स्कीम में हिस्सा ले सकेंगी। अभी इस स्कीम से जुड़े प्लेटफार्म पर माल बेचने वाला एमएसएमई, एमएसएमई से माल खरीदने वाला व वित्तीय संस्थान होते है। अब इंश्योरेंस कंपनियां भी प्लेटफार्म का हिस्सा होंगी।
इंश्योरेंस कंपनियां भी होंगी हिस्सा
विशेषज्ञों के मुताबिक वित्तीय संस्था की तरह इंश्योरेंस कंपनियां भी एमएसएमई को उनके इनवॉयस के बदले भुगतान कर सकेंगी। हालांकि आरबीआई की तरफ से इस मामले में विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा। आरबीआई के फैसले के मुताबिक अब सभी प्रकार की वित्तीय संस्थाएं एमएसएमई को इनवॉयस के आधार पर भुगतान कर सकेंगी। पहले कुछ खास वित्तीय संस्थाओं को ही यह सुविधा दी गई थी।