Move to Jagran APP

किसान होंगे मालामाल, मोदी सरकार ने गेहूं और चना समेत 6 फसलों पर MSP बढ़ाई

आज यूनियम कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने किसानों को दिवाली से पहले ही तोहफा दे दिया। दरअसल कैबिनेट ने 6 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी का एलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 16 Oct 2024 03:34 PM (IST)
Hero Image
Union Cabinet ने गेहूं और चना समेत 6 फसलों पर MSP बढ़ाई

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज केंद्र की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में किसानों के लिए कई फैसले लिये गए हैं। आज की बैठक में किसानों के लिए अहम फैसले लिये गए हैं। कैबिनेट ने रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए एमएसपी को लेकर भी फैसला लिया है। बता दें कि कैबिनेट ने 6 फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दी है।

इन फसलों की बढ़ी एमएसपी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि फसलों की एमएसपी पर 300 रुपये प्रति क्विंटल तक का इजाफा किया गया है। वहीं फसलों की मार्जिन लागत में भी 50 फीसदी का इजाफा किया गया। आइए, जानते हैं कि कैबिनेट ने फसलों पर कितनी एमएसपी बढ़ाई-

फसल कितनी बढ़ी MSP
गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल
जौ 130 रुपये प्रति क्विंटल
चना 210 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर  275 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों  300 रुपये प्रति क्विंटल
कुसुंभ (Safflower) 140 रुपये प्रति क्विंटल

यह भी पढ़ें- भारत की दुविधा: गेहूं-चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है भारत, फिर भी दुनिया के एक-चौथाई अल्पपोषित लोग यहीं