अब इस सरकारी बैंक की सभी ब्रांचों पर खुलवा सकते हैं Mahila Samman Savings Scheme अकाउंट, जानिए कैसे करें आवेदन
MSSC बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की शुरुआत की गई है। इस स्कीम में कोई भी महिला निवेश कर सकती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकारी और प्राइवेट बैंक में भी अकाउंट ओपन किया जा सकता है। अब आप इस बैंक में भी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 14 Jul 2023 04:09 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Mahila Samman Savings Scheme: महिला को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा की तरह की योजना चलाई जाती है। इन योजना का उद्देश्य महिला का सेविंग की तरफ आकर्षित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब छोटी बचत योजना के दायरों को बढ़ा दिया है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के लिए अकाउंट आप सरकारी और प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं। इस से पहले इस अकाउंट को आप केवल पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते थे।
अब बैंक ऑफ बड़ौदा में भी आप ये अकाउंट खुलवा सकते हैं। सरकारी बैंकों के साथ कुछ प्राइवेट बैंकों में महिलाओं को ये सुविधा दी है। अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा।