Diwali Muhurat Trading: कल शेयर बाजार में होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत
Muhurat Trading 2022 दिवाली के अवसर पर लेनदेन करना शुभ माना जाता है। इस कारण शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इस बार भी दिवाली के दिन 24 अक्टूबर को एक घंटे के लिए शेयर बाजार खोला जाएगा।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 04:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिवाली का उत्सव शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर निवेश करना शुभ होता है और माना जाता है कि इससे घर और व्यापार में भी समृद्धि बढ़ती है। इस कारण दिवाली पर छुट्टी के कारण पूरे दिन बंद रहता है लेकिन शाम हो पूजन के समय शेयरों की खरीद और बिक्री करने के लिए शेयर बाजार को करीब एक घंटे के लिए खोला जाता है। इसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं।
पहले से चली आ रही इस परंपरा को जारी रखते हुए इस बार दिवाली के दिन 24 अक्टूबर को भी मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन रखा गया है, जिसमें आप शेयरों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं।
क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग?
वार्षिक कैलेंडर के अनुसार दिवाली के दिन नए संवत की शुरुआत होती है। 24 अक्टूबर को इस साल नए संवत 2079 की शुरुआत हो रही है। इस दिन व्यापारियों की ओर से पुराने बही खातों को बंद कर नए खोलने की परंपरा रही है। इस कारण लंबे समय से इस दिन शेयरों की खरीद बिक्री के लिए ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाता रहा है।
मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत
दिवाली के दिन घरों में देवी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी जी धन और समृद्धि की देवी हैं। इस दिन वित्तीय लेनदेन करना शुभ माना जाता है। इस कारण भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत करीब आधी सदी पहले 1957 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर की गई थी, जिसके बाद देश में मौजूद लगभग सभी एक्सचेंजों ने इस परंपरा को अपना लिया। फिर बाद में एनएसई के आने पर 1992 के बाद भी मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा को जारी रखा गया।