Move to Jagran APP

Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 90 अंक चढ़कर हुए बंद

आज शेयर बाजार में दीवाली के कारण छुट्टी थी। परंतु बाजार अपने 68 साल की परंपपरा को चालू रखते हुए एक घंटे के स्पेशल सेशन के लिए खुला था। दीवाली के दिन होने वाले इस स्पेशल सेशन को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। आज यह ट्रेडिंग 6 बजे से शुरू होकर 7 बजे तक चलेगी। 6 बजे से पहले बाजार में 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन था।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 01 Nov 2024 07:08 PM (IST)
Hero Image
साल 2024 का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन शुरू हुआ
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में साल 2024 का मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू हो गया है। हर साल दीवाली के अवसर पर स्टॉक मार्केट में एक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होता है। यह परंपरा शेयर बाजार 68 साल पुरानी है। इस बार मुंबई में दीवाली 1 नवंबर 2024 यानी आज मनाई जा रही है। इस कारणवश शेयर बाजार का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन भी आज आयोजित हुआ है।

शेयर बाजार खुलने से पहले सामान्य कारोबारी दिन की तरह 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन होता है। आज के प्री-ओपनिंग सेशन में स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक यानी बीएसई और एनएसई 1 फीसदी की बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं।  

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.80 फीसदी या 634.69 अंक की बढ़त के साथ 80,023.75 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 0.42 फीसदी या 101.30 अंक चढ़कर 24,306.65 अंक पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एमएंडएम, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबति ब्रिटानिया, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एचयूएल के शेयर नुकसान में हैं। 

ऑटो सेक्टर में तेजी

नवंबर की पहली तारीख को ऑटो सेल्स की रिपोर्ट आती है। आज भी कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने वाहन ब्रिकी की रिपोर्ट जारी की है। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट का असर उनके शेयर में देखने को मिल रहा है। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स के तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी ऑटो सेल्स रिपोर्ट आने के बाद आई है।

करीब 6.30 बजे सेंसेक्स 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 79,786.76 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,329.70 अंक पर आ गया।

निफ्टी बैंक का हाल

आज निफ्टी बैंक 240 अंक की बढ़त के साथ करीब 51,715.25 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक में 11 बैंकिंग शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

इन शेयरों में दिखी जबरदस्त खरीद

मुहूर्त ट्रेडिंग में ऑटो सेक्टर के शेयरों के साथ बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी की वेबसाइट के अनुसार अदाणी पोर्ट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, NTPC, PNB, जोमैटो, भारत डायनेमिक, आईआरबी इन्फ्रा और पीरामल फार्मा के शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई। वहीं महिंद्रा एंड मह‍िंद्रा के शेयर 3 फीसदी चढ़े। निफ्टी की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 157 शेयरों में अपर सर्किट और 16 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

आज आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

मुहूर्त ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स 0.42 फीसदी या 335.06 अंक की तेजी के साथ 79,724.12 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 94.20 अंक या0.39 फीसदी चढ़कर 24,299.55 अंक पर बंद हुआ।

शेयरों का हाल

आज आईटी शेयरों के अलावा बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही। ऑटो, रियल्टी और पावर सेक्टर में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। अगर आज के टॉप गेनर शेयर की बात करें तो वह निफ्टी में एमएंडएम, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स रहे। वहीं डॉ. रेड्डीज लैब्स, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़े।  

ग्लोबल मार्केट का हाल

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय शेयरों में बढ़त के कारण वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। ज्यादातर एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 2.6 प्रतिशत गिरा, शंघाई कंपोजिट 0.2 प्रतिशत फिसल गया और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.5 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.9 प्रतिशत बढ़ा।

क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग

दीवाली का त्योहार रोशनी के साथ सुख समृ्द्धि का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है। इसके अलावा यह दिन किसी भी काम के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में पिछले 68 साल से शेयर बाजार दीवाली के त्योहार वाले शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलता है। माना जाता है कि इस दिन निवेश करना शुभ होता है।