Mukesh Ambani की हुई 100 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री, जानिए और किनका नाम है इसमें शामिल
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते के कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के बाद कंपनी के बाजार पूंजीकरण में बढ़त हुई। अब मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 12 Jan 2024 09:29 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सेंटी- बिलिनियर्स क्लब (Centi-Billionaires - Global Tycoons) में शामिल हो गए हैं। बीते दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है।
दरअसल, इस रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में आई तेजी से मुकेश अंबानी की संपत्ति में बढ़त आई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) ने एक नई रिपोर्ट जारी की।इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 2.76 बिलियन डॉलर जुड़े हैं। अब इनकी कुल संपत्ति 102 बिलियन डॉलर हो गई है।
फिलहाल, मुकेश अंबानी विश्व के अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। कार्लोस स्लिम 11 वें स्थान पर हैं। वह मैक्सिको के बिजनेस मैग्नेट हैं। इनकी संपत्ति मुकेश अंबानी से 1 अरब डॉलर ज्यादा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर
गुरुवार के कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में लगभग 3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। कंपनी के शेयर 2,718.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस बढ़त के बाद कंपनी का एम-कैप 18.40 लाख करोड़ रुपये रहा।
आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी के स्टॉक 5 फीसदी चढ़ गए। इनके शेयर में पिछले 1 महीने में 12 फीसदी की तेजी आई है।