Move to Jagran APP

Mukesh Ambani के खाते में एक और कामयाबी, जर्मन फर्म Metro AG के इंडियन बिजनेस का अधिग्रहण करेगी Reliance

Reliance-Metro AG मेट्रो इंडिया भारतीय बी2बी बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी है। रिलायंस 16600 से अधिक स्टोर्स के साथ भारत का बड़ा रिटेलर है और एक मजबूत थोक यूनिट भारत में इसके संचालन को और भी बेहतर करेगी।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2022 09:56 AM (IST)
Hero Image
Reliance to acquire German firm Metro AG's India business
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में 2,850 करोड़ में जर्मन फर्म मेट्रो एजी Metro AG के थोक बिजनेस संचालन का अधिग्रहण करेगी। अरबपति मुकेश अंबानी द्वारा संचालित यह समूह भारत के विशाल खुदरा क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने कुल 2,850 करोड़ की डील के लिए मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मेट्रो इंडिया) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

मेट्रो इंडिया ने 2003 में देश में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट पेश करने वाली पहली कंपनी के रूप में भारत में परिचालन शुरू किया और वर्तमान में लगभग 3,500 कर्मचारियों के साथ 21 शहरों में 31 बड़े स्टोर संचालित करती है। मल्टी-चैनल B2B कैश एंड कैरी होलसेलर भारत में 30 लाख से अधिक ग्राहकों तक पहुंच रखता है।

क्या है मेट्रो इंडिया की प्रोफाइल

मेट्रो इंडिया ने खुद को किराना और अन्य छोटे व्यवसायों और व्यापारियों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित किया है। सितंबर 2022 तक मेट्रो इंडिया ने 7700 करोड़ की बिक्री की, जो भारत में बाजार में प्रवेश के बाद से इसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

खुदरा बाजार में रिलायंस की बढ़ती पैठ

इस अधिग्रहण के माध्यम से रिलायंस रिटेल को प्रमुख शहरों में प्रमुख स्थानों में स्थित मेट्रो इंडिया स्टोर्स के एक विस्तृत नेटवर्क तक पहुंच आसानी से हासिल हुई है। इस डील के बाद रिलायंस को रजिस्टर्ड किराना और संस्थागत ग्राहकों का एक बड़ा आधार हासिल होता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण रिलायंस रिटेल के स्टोर की संख्या बढ़ाने आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करना है। प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों और सोर्सिंग क्षमताओं में तालमेल और दक्षता का लाभ उठाकर यह उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा दे सकेगा।

ईशा अंबानी का बयान

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण छोटे व्यापारियों और उद्यमों के साथ कंपनी का अनूठा मॉडल बनाने की हमारी नई कमर्शियल पॉलिसी के अनुरूप है। मेट्रो इंडिया भारतीय बी2बी बाजार में अग्रणी और प्रमुख खिलाड़ी है और इसने मजबूत ग्राहक अनुभव प्रदान करने वाला एक ठोस मल्टी-चैनल प्लेटफॉर्म बनाया है।

मेट्रो एजी के सीईओ स्टीफन ग्रेबेल ने कहा कि मेट्रो इंडिया के साथ हम सही समय पर एक तेजी से गतिशील बाजार में बढ़ते और लाभदायक थोक व्यापार को बेच रहे हैं। हमें विश्वास है कि रिलायंस के जरिए हमें एक उपयुक्त भागीदार मिला है जो इस बिजनेस को सफलतापूर्वक चला सकता है।

ये भी पढ़ें-

Reliance ने लॉन्च किया अपना एफएमसीजी ब्रांड, गुजरात में शुरू हुआ 'इंडिपेंडेंस' का पहला आउटलेट

Reliance Jio: 5G की दौड़ में आगे निकलने के लिए जियो का नया पैंतरा, Ericsson के साथ किया करार