Move to Jagran APP

Mukesh Ambani की रिलायंस का जादू बरकरार, 5 दिन में निवेशकों को कराया 60000 करोड़ मुनाफा

पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने निवेशकों की खूब कमाई कराई। इसका दिग्गज कंपनियों को भी बड़ा फायदा हुआ। बीएसई के सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 की मार्केट वैल्यू बढ़ी। सबसे ज्यादा फायदे में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के निवेशक रहे। इसने सिर्फ महज 5 कारोबारी सत्रों में इन्वेस्टर्स को 60000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा करा दिया।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sun, 26 May 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
पांच दिन में रिलायंस में पैसे लगाने वालों की संपत्ति 61,398.65 करोड़ रुपये की बढ़ी है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने निवेशकों की खूब कमाई कराई। इसका दिग्गज कंपनियों को भी बड़ा फायदा हुआ। बीएसई के सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 की मार्केट वैल्यू बढ़ी है।

सबसे ज्यादा फायदे में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के निवेशक रहे। इसने सिर्फ 5 कारोबारी सत्रों में इन्वेस्टर्स को 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा करा दिया।

रिलायंस फिर 20 लाख करोड़ के पार

पिछले हफ्ते Reliance Industries के साथ HDFC Bank, LIC से लेकर TCS तक के मार्केट कैप में तगड़ा इजाफा हुआ। लेकिन कमाई के मामले में अव्वल मुकेश अंबानी की रिलायंस ही रही। पिछले पांच कारोबारी सत्रों की बात करें, तो रिलायंस का शेयर 4.31 फीसदी बढ़कर 2,960.00 रुपये तक पहुंच गया।

इससे बतौर कंपनी रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। रिलायंस का मार्केट कैप फिलहाल 20,02,509.35 करोड़ रुपये है। इसका मतलब कि सिर्फ पांच दिन में रिलायंस में पैसे लगाने वालों की संपत्ति 61,398.65 करोड़ रुपये की बढ़ी है।

9 अन्य कंपनियों के निवेशकों की भी चांदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद सबसे ज्यादा मार्केट कैप HDFC बैंक का बढ़ा। यह 38,966.07 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 11,53,129.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC तीसरे नंबर पर रही है। इसका Market Cap बढ़कर 6,51,348.26 करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को 35,135.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

इनके अलावा भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), इन्फोसिस, SBI, ICICI Bank और टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी दिखी।

सिर्फ एक कंपनी के निवेशकों को घाटा

पिछले हफ्ते सिर्फ एक कंपनी नुकसान में रही और वह FMCG सेक्टर की दिग्गज ITC लिमिटेड। ITC के मार्केट कैप में 436.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह साथ 5,44,458.70 करोड़ रुपये रह गया। ब्रोकरेज की बात करें तो वे ITC पर काफी बुलिश हैं। उन्होंने 436 रुपये मौजूद इस शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 500 रुपये के पार कर दिया है। लेकिन, अभी निवेशक इस स्टॉक पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखा रहे हैं।

सबसे आगे मुकेश अंबानी की रिलायंस

Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्री के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जबरदस्त उछाल आया और वह सेंसेक्स की टॉप कंपनियों की लिस्ट में पहले नंबर पर बरकरार रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, SBI, LIC, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का नंबर रहा।

यह भी पढ़ें : Elon Musk नहीं बन पाएंगे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO? जानिए कहां फंस सकता है मामला

यह भी पढ़ें : Hindustan Copper: एक साल में 250% का रिटर्न, मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा, क्या शेयरों में निवेश का है मौका?