Move to Jagran APP

मुंबई बना एशिया-प्रशांत क्षेत्र का 14वां सबसे महंगा आवासीय बाजार, प्रॉपर्टी का रेट जानकर उड़ जाएंगे होश

मुंबई को 953 डालर प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत के आधार पर 14वां सबसे महंगा एशिया-प्रशांत क्षेत्र का आवासीय बाजार माना जाता है। शहर में 10 लाख डॉलर में लगभग 103 वर्ग फुट लग्जरी आवासीय संपत्ति खरीदी जा सकती है। वियतनाम और थाईलैंड को भारत के साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उभरते बाजारों में से एक माना जाता है। भारत में अपना घर खरीदने की दर 87 प्रतिशत है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 06:03 PM (IST)
Hero Image
वियतनाम और थाईलैंड को भारत के साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उभरते बाजारों में से एक माना जाता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी आवासीय संपत्ति की मूल्य वृद्धि में मुंबई और दिल्ली एशिया-प्रशांत के पांच प्रमुख बाजारों में शामिल हैं। नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में लग्जरी आवासीय मूल्य वृद्धि सूचकांक में मुंबई तीसरे स्थान पर है। इसने कैलेंडर वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में लक्जरी संपत्ति की कीमतों में 11.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'मुंबई का बेहतर प्रदर्शन भारतीय शेयर बाजारों के प्रदर्शन के अनुरूप है। अर्थव्यवस्था में निवेश की भावना बहुत मजबूत बनी हुई है और यह इक्विटी सूचकांकों में होने वाली वृद्धि में दिखता है।' इसके अलावा, मुंबई को 953 डालर प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत के आधार पर 14वां सबसे महंगा एशिया-प्रशांत क्षेत्र का आवासीय बाजार माना जाता है। शहर में 10 लाख डॉलर में लगभग 103 वर्ग फुट लक्जरी आवासीय संपत्ति खरीदी जा सकती है। वियतनाम और थाईलैंड को भारत के साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उभरते बाजारों में से एक माना जाता है।

लग्जरी आवासीय संपत्ति के मामले एशिया-प्रशांत क्षेत्र लग्जरी आवासीय मूल्य वृद्धि सूचकांक में पांचवें स्थान पर है। यहां की लग्जरी संपत्ति की कीमतों में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 452 डालर प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत के साथ दिल्ली एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 19वां सबसे महंगा बाजार माना जाता है।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा, 'भारत का आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र उल्लेखनीय वृद्धि का अनुभव कर रहा है।' मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु लग्जरी आवासीय संपत्ति की मूल्य वृद्धि में अग्रणी हैं। बाजार में लचीलापन बना हुआ है और खुद को प्राइम रियल एस्टेट निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। भारत में अपना घर खरीदने की दर 87 प्रतिशत है, जबकि सिंगापुर में यह 90 प्रतिशत और वियतनाम में 88 प्रतिशत है।

खान मार्केट दुनिया की टॉप रिटेल स्ट्रीट में शुमार

दिल्ली के मशहूर खान मार्केट ने ग्लोबल रिटेल स्ट्रीट बाजार की टॉप लिस्ट में जगह बनाई है। यह भारत का सबसे महंगा रिटेल बाजार बन गया है। कुशमैन एंड वेकफील्ड की 'मेन स्ट्रीट एक्रॉस द वर्ल्ड' रिपोर्ट में ताजा रैंकिंग आई है। भारत के सबसे महंगे रिटेल डेस्टिनेशन के तौर पर खान मार्केट ने ग्लोबल रिटेल मार्केट की टॉप लिस्ट में 22वां स्थान हासिल किया है। यहां जमीन का 229 डॉलर या 19,330 रुपये प्रति वर्ग फुट सालाना के रेट पर हैं। इसमें सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : Dollar vs Rupee: रुपये की दमदार वापसी, डॉलर के मुकाबले 6 पैसे हुआ मजबूत