Move to Jagran APP

Mutual Fund SIP: निवेशकों को काफी पसंद आ रहा है एसआईपी, इस साल सिर्फ 11 महीने में 1.66 लाख करोड़ का रिकॉर्ड निवेश

एसआईपी के जरिए निवेश करना निवेशकों को काफी पसंद आ रहा है। एम्फी के मुताबिक 2023 के पहले 11 महीनों में निवेश बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आंकड़ो के मुताबिक इस साल के सिर्फ 11 महीनों में कुल निवेश 2022 में 1.5 लाख करोड़ 2021 में 1.14 लाख करोड़ और 2020 में 97000 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 13 Dec 2023 05:57 PM (IST)
Hero Image
साल 2020,21 और 22 से अधिक है 2023 के पहले 11 महीने का निवेश।
पीटीआई, नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के दो तरीकों में से एक सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेशकों को काफी पसंद आ रहा है। 2023 के पहले 11 महीनों में इनफ्लो बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल के सिर्फ 11 महीनों में कुल निवेश पूरे 2022 में 1.5 लाख करोड़ रुपये, 2021 में 1.14 लाख करोड़ रुपये, 2020 में 97,000 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।

पीटीआई को मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा,

उत्साहजनक आर्थिक दृष्टिकोण और बढ़ी हुई बाजार भागीदारी के साथ, निवेशकों द्वारा एक अनुशासित और सुलभ निवेश विकल्प के रूप में एसआईपी को पसंद करना जारी रखने की संभावना है। बाजार में चल रही मजबूती, स्वस्थ रिटर्न की संभावना के साथ मिलकर, हमारे विश्वास को मजबूत करती है कि एसआईपी में बढ़ोतरी का रुझान पूरे 2024 तक जारी रहेगा।

क्यों बढ़ा निवेश?

एक्सपर्ट के मुताबिक एम्फी द्वारा बनाई गई जागरूकता, जनसांख्यिकी, इक्विटी निवेश पर मजबूत रिटर्न और निवेश में आसानी के कारण एसआईपी के जरिए निवेश बढ़ा है।

कितने रुपये से शुरू कर सकते है एसआईपी?

वर्तमान में, आप 500 रुपये प्रति महीने से एसआईपी शुरू कर सकते हैं। हालांकि इस महीने की शुरुआत में, सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhavi Puri Butch) ने बाताया था की सेबी अब 250 रुपये से एसआईपी को शुरू करने का प्लान बना रहा है जिससे निवेश में और अधिक वृद्धि होगी।

नवंबर में ऑल टाइम हाई निवेश

एसआईपी पिछले साल दिसंबर में 11,305 करोड़ रुपये से लगातार बढ़कर इस साल नवंबर में 17,073 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले, सितंबर और अक्टूबर में एसआईपी से मासिक योगदान 16,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया था।