Mutual Fund में निवेश करते समय अक्सर हो जाती हैं ये गलतियां, पहले से रहें सावधान तो नहीं होगा कोई पछतावा
Mutual Fund हर कोई अपनी जमा-पूंजी को किसी भी स्कीम या फिर एफडी में निवेश करते हैं। आज के समय में लोगों को म्यूचुअल फंड काफी पसंद आता है। ये फंड काफी जोखिम भरा होता है। कई लोग इस फंड निवेश करते समय वह कई गलती कर देते हैं। ऐसे में निवेशकों को कौन-सी गलतियों से बचना चाहिए इसके बारे में जानते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 28 Jul 2023 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Mutual Fund Mistake: आज के समय में म्यूचुअल फंड निवेश के लिए काफी अच्छा और लोकप्रिय ऑप्शन में से एक है। इस फंड से निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने और लंबे समय के लिए फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ये फंड एक अवसर देती है। आपको बता दें कि की निवेश स्कीम में कुछ जोखिमों और चुनौतियां भी आती है।
इन जोखिम को कम करने और लाभ पाने के लिए निवेशक को निवेश करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए। अक्सर निवेशक कुछ सामान्य गलतियां कर देते हैं। आइए, जानते हैं कि आपको निवेशक को कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
रिसर्च न करना
निवेशक सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वो बिना कोई रिसर्च के किसी भी प्लान में निवेश कर देते हैं। अगर आप भी किसी प्लान में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले उसके बारे में रिसर्च करनी चाहिए। आपको स्कीम से जुड़ी हर जानकारी जैसे डॉक्यूमेंट,फैक्ट शीट और सभी बारीकी के बारे में पढ़ लेना चाहिए।
फंड के प्रदर्शन को सच मान लेना
कई निवेशक किसी एक फंड के प्रदर्शन को सच मान लेते हैं। यह गलती कई निवेशक दोहरा देते हैं। कई फंड की अतीत प्रदर्शन काफी अच्छा हो सकता है इसका मतलब ये नहीं कि उसका भविष्य प्रदर्शन भी अच्छा रहे। निवेशक को सभी मापदंड को ध्यान में रखने के बाद ही निवेश करना चाहिए।निवेशक को वर्तमान में फंड की स्थिति,ट्रैक रिकॉर्ड,रणनीति पर ध्यान देने के बाद ही निवेश करना चाहिए।