Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स ने जून में एनएफओ से 14,370 करोड़ रुपये जुटाए, अभी तक की है सबसे ज्यादा राशि

पिछले महीने म्यूचुअल फंड्स ने 11 नए फंड आफर पेश किए। वहीं इस साल जनवरी-जून के दौरान एनएफओ में 37885 करोड़ का निवेश हुआ है। 2023 में इन आफर्स में 36657 करोड़ रुपये की राशि निवेश की गई थी। म्यूचुअल फंड्स ने जून के दौरान 11 नए फंड आफर (NFO) पेश किए हैं। इनके जरिये 14370 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 13 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
Mutual Fund: NFO तके जरिये जुटाए 14,370 करोड़ रुपये

आईएएनएस, नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड्स ने जून के दौरान 11 नए फंड आफर (NFO) पेश किए हैं। इनके जरिये 14,370 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। यह एनएफओ के जरिये किसी एक महीने में जुटाई गई अब तक की सबसे ज्यादा राशि है।

इससे पहले जुलाई 2021 में चार एनएफओ के जरिये 13,709 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। डाटा के अनुसार, 2024 की पहली छमाही यानी जनवरी से जून के दौरान म्यूचुअल फंड्स की ओर से कुल 30 एक्टिव इक्विटी स्कीम लांच की गईं।

2023 में समान अवधि के दौरान इनकी संख्या 51 थी। एनएफओ में जनवरी से जून के दौरान 37,885 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। 2023 में इन आफर्स में 36,657 करोड़ रुपये की राशि निवेश की गई थी।

पूरे कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान 27 एनएफओ में 29,586 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तेजी बनी हुई है। इसी तेजी के चलते बड़ी संख्या में म्यूचुअल फंड्स एनएफओ लांच कर रहे हैं। अभी करीब सात एक्टिव और पैसिव एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं।

अधिकांश एनएफओ उच्च जोखिम वाली श्रेणियों जैसे थीमेटिक में आ रहे हैं। इसको लेकर पराग पारेख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज के चेयरमैन नील पारेख चिंता भी जता चुके हैं। उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है। जून के दौरान म्यूचुअल फंड्स में 40,608 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। मई में म्यूचुअल फंड में निवेश 34,697 करोड़ रुपये रहा था।