Mutual Fund से कब निकालने चाहिए पैसे? कोई फैसला लेने से पहले हमेशा रखें इन बातों का ध्यान
Mutual Fund Exit Strategy म्युचुअल फंड निवेश करने का काफी लोकप्रिय ऑप्शन है। अगर आप भी इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो सतर्कता से ही निवेश करें। म्युचुअल फंड में आपको जोखिम का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर आपने म्युचुअल फंड में निवेश किया है और पैसे निकालने का सोच रहे हैं तो आपके कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Mutual Fund Rules: म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप भले ही अच्छा रिटर्न कमा सकते हो। आपको बता दें कि आप जब भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप जोखिम का भी सामना कर सकते हैं।
जब भी आप निवेश करते हैं तो एक टाइम के बाद आप वो पैसे वापस पा सकते हैं। आप म्यूचुअल फंड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पैसे निकाल सकते हैं। म्यूचुअल फंड से पैसे वापस निकालते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें -Mutual Fund से कब निकालना चाहिए पैसा, जानिए कैसे कर सकते हैं संकेतों की पहचान
म्यूचुअल फंड रिडम्पशन प्रोसेस
आप जब भी फंड से पैसे निकालते हैं तो आपको उसके रिडम्पशन प्रोसेस को ध्यान में रखना चाहिए। हर किसी फंड से पैसे निकालने का प्रोसेस अलग होता है। ऐसे में आपको इसका पूरा प्रोसेस समझकर ही रिडम्पशन करना चाहिए।
होल्डिंग अवधि
कोई भी फंड में पैसे जमा करने की एक होल्डिंग अवधि होती है। इसका मतलब है कि आपको इस समय तक अपने फंड को जमा रखना चाहिए। अगर आप होल्डिंग अवधि से पहले पैसे निकाल लेते हैं तो आपको एग्जिट चार्ज देना होता है। यह चार्ज काफी ज्यादा लगता है।एग्जिट चार्ज
जिस तरह फंड से पैसे निकालने का प्रोसेस अलग होता है उसी तरह एग्जिट लोड भी अलग होता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपका एग्जिट लोड कितना है और किस अवधि के बाद एग्जिट लोड का भुगतान नहीं करना होगा।