Move to Jagran APP

AMC कंपनियों ने Small Cap Funds में बंद किया नया लंपसम निवेश? जानिए क्या है इसकी वजह

Small Cap Mutual Funds हाल के दिनों में कुछ एएमसी कंपनियों की ओर से स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में नया लंपसम निवेश बंद कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह भारतीय बाजार का अपने उच्चतम स्तर पर होना है। अगर कोई ऐसे समय पर नया लंपसम या एकमुश्त निवेश करता है तो उस पर रिटर्न औसत से कम हो सकता है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 15 Jul 2023 11:53 AM (IST)
Hero Image
भारतीय बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई पर है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार के सभी मुख्य सूचकांक इन दिनों अपने उच्चतम स्तर पर हैं। सेंसेक्स, निफ्टी के साथ स्मॉल शेयरों ने भी निवेशकों को पिछले कुछ महीनों के दौरान शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन इस दौरान कुछ एएमसी कंपनियों ने स्मॉल कैप इंडेक्स फंड्स के लिए नए लंपसम निवेश को स्वीकार करने करने से इनकार कर दिया है।

क्या है Small Cap Funds में निवेश न स्कीवार करने की वजह?

बाजार का रिकॉर्ड हाई पर होना

म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से नया लंपसम निवेश न स्वीकार करने की वजह स्मॉल कैप इंडेक्स के साथ बाजार का रिकॉर्ड हाई पर होना है। जब भी कोई निवेश बाजार के रिकॉर्ड हाई पर किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करता है तो उसके निवेश पर अच्छा रिटर्न बनाना म्यूचुअल फंड कंपनियों के मैनेजरों के लिए मुश्किल हो जाता है।

निवेशकों के हितों की रक्षा

म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से निवेश करते समय निवेशकों के हितों का भी ध्यान रखा जाता है, जिससे कि उन्हें बेहतर रिटर्न दिया जा सके। ऐसे में अगर कोई निवेश इन स्मॉल कैप शेयरों में रिकॉर्ड स्तर पर लंपसम निवेश करता है तो उसके लिए रिटर्न औसत से कम हो सकता है और शेयर बाजार में कोई बड़ा करेक्शन आने पर नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

बता दें, स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में 65 प्रतिशत निवेश मार्केट कैप के हिसाब से नीचे 251 नंबर और उससे नीचे की कंपनियों में किया जाता है।

रिकॉर्ड स्तर पर भारतीय बाजार

भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों के सकारात्मक रुझान बना हुआ है। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 66,000 अंक और एनएसई का बेंचमार्क निफ्टी 19,500 अंक के ऊपर पहुंच गया है। बाजार में तेजी की वजह एफआईआई की खरीदारी भी है।