मुख्य आर्थिक सलाहकार Nageswaran को भरोसा, 2023 में 7.2 फीसदी से अधिक रहेगी भारत की GDP
मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ नागेश्वरन ने कहा कि भारत की जीडीपी के जब आंकड़े 2026 के शुरुआत में स्थिर होगें तब देश की जीडीपी 7.2 प्रतिशत के से अधिक होगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने हाल ही में जीडीपी के आंकड़े जारी किए थे।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 10 Jun 2023 08:37 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन ने आज 2022-23 में अनुमानित 7.2 प्रतिशत वास्तविक जीडीपी ग्रोथ की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि जब 2026 की शुरुआत में वित्तीय वर्ष के लिए अंतिम आंकड़े स्थिर हो जाएंगे, तो जीडीपी में अधिक वृद्धि होगी।
7.2 प्रतिशत की जीडीपी एक उपलब्धि
भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नागेश्वरन ने कहा कि 7.2 फीसदी की जीडीपी विकास दर सरकार और अर्थव्यवस्था के लिए खुशी की बात है और एक बड़ी उपलब्धि है।
नागेश्वरन ने कहा कि यह विकास दर सरकार से ज्याद आप जैसे लोगों का प्रयास है जिन्होंने वित्त वर्ष 22 में 9.1 प्रतिशत के बाद वित्त वर्ष 23 में देश ने 7.2 प्रतिशत वास्तविक जीडीपी दर्ज किया है।
7.2 से ज्यादा आएगा आकंड़ा
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि का अनुमान छह बार प्रस्तुत किया गया है और वित्त वर्ष 23 के लिए अंतिम अनुमान वास्तव में जनवरी-फरवरी 2026 में हमारे पास होगा। उन्होंने कहा कि जब जीडीपी का डेटा 2026 में स्थिर हो जाएगा तब 7.2 प्रतिशत के आंकड़ो से ज्यादा आएगा।हाल ही में जारी हुए थे जीडीपी के आकंड़े
आपको बता दें सरकार ने हाल ही में आधिकारीक डेटा रिलीज करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही में 6.1 प्रतिशत बढ़ी वहीं पूरे वित्त वर्ष के लिए भारत की अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत रही है। आपको बता दें कि देश की विकास दर पिछले वित्त वर्ष में 9.1 प्रतिशत रही थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा हाल ही में जारी अनंतिम अनुमानों के अनुसार, 2022-23 के लिए वास्तविक GDP वृद्धि 7.2 प्रतिशत रही, जो पहले अनुमानित 7 प्रतिशत से अधिक थी।जीडीपी के आंकड़ों के मुताबिक एग्री सेक्टर, माइनिंग सेक्टर, कंस्ट्रक्शन सेक्टर, फिन सेक्टर, रियल्टी सेक्टर में ग्रोथ दर्ज की गई है। भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के बाद दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हाल ही में भारत की जीडीपी ने यूके की जीडीपी को पछाड़ा था।