Aadhaar Card में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं नाम, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक हो या जो नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है वह अब भी सक्रिय हो।
By Ankit KumarEdited By: Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:15 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Aadhaar Card की जरूरत आज के समय हर जरूरी काम के लिए पड़ती है। अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना हो, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना हो या किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, तो आपको इस कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपके आधार कार्ड में दर्ज हर तरह का विवरण बिल्कुल अपडेटेड होना चाहिए। अगर आपका विवरण अपडेटेड नहीं है तो आप पीएम किसान, पीएम आवास योजना सहित कई तरह की योजनाओं के बेनिफिट्स से वंचित हो सकते हैं।
UIDAI ने इस बाबत ट्वीट कर कहा है, ''अब आप सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए आधार कार्ड में ऑनलाइन खुद ही अपना नाम अपडेट कर सकते हैं। https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ का लिंक फॉलो करें। अपने पहचान पत्र की मूल प्रति की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करना ना भूलें।''
इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी है। फोटो में लिखा है, ''सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए अब आधार कार्ड में अपने नाम में मामूली बदलाव कर सकते हैं।''Now you can update your name in your Aadhaar yourself online through Aadhaar Self-service Update Portal. Follow the link https://t.co/II1O6P5IHq
Make sure you upload a scanned copy of your original proof of identity.#UpdateNameOnline #UpdateOnline pic.twitter.com/DRxkaBtNUW
— Aadhaar (@UIDAI) October 4, 2021
आप नाम में इस तरह के बदलाव कर सकते हैंः1. नाम की वर्तनी में सुधार (अगर उच्चारण एक जैसा हो तो)
2. क्रम में बदलाव3. शॉर्ट फॉर्म से फुल फॉर्म4. शादी के बाद नाम में बदलावआपको इसके साथ ही वैलिड डॉक्युमेंट भी अपलोड करने होते हैं। वैलिड डॉक्युमेंट की लिस्ट का लिंक भी दिया गया है।
शुल्कः इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप एक बार में एक से ज्यादा अपडेट करते हैं तो भी उसे एक ही अपडेट माना जाएगा।नोटः आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक हो या जो नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है, वह अब भी सक्रिय हो। Aadhaar Card में नाम अपडेट कराने का प्रोसेस1. अपने ब्राउजर में https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ को ओपन करिए।
2. 'Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक कीजिए।3. अपनी 12 अंक की आधार संख्या डालिए।4. कैप्चा कोड डालिए।5. 'Send OTP' पर क्लिक कीजिए।6. आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है, उसे डालिए। फिर लॉग-इन कीजिए।7. अब आपके सामने कई तरह के विकल्प आएंगे। यहां नाम को सेलेक्ट कीजिए। नया नाम अपडेट करिए और वैलिड डॉक्युमेंट अपलोड कीजिए। इसके बाद पेमेंट करिए और अपना रिक्वेस्ट जेनरेट कर दीजिए।