दो-तीन माह में शुरू हो सकता है National Health Claim Exchange, इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने IRDAI से हाथ मिलाया
नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज (NHCX) के आगामी दो-तीन माह में शुरू होने की संभावना है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने हाथ मिलाया था। यह स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) दावों की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ गति प्रदान करेगा। यह एक डिजिटल क्लेम डेस्क है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज (NHCX) के आगामी दो-तीन माह में शुरू होने की संभावना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा विकसित एनएचसीएक्स डिजिटल स्वास्थ्य दावा मंच है और यह स्वास्थ्य बीमा दावों की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ गति प्रदान करेगा।
नएचसीएक्स को शुरू करने के लिए गत वर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने हाथ मिलाया था। बीमा कंपनियों के पास अलग-अलग पोर्टल है और ये अस्पतालों, रोगियों और अन्य हितधारकों के लिए स्वास्थ्य बीमा दावों को काफी देरी से संसाधित करते हैं।
हालांकि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत विकसित एनएचसीएक्स के माध्यम से सभी बीमा कंपनिया एक मंच पर होंगी। यह स्वास्थ्य सेवा और स्वास्थ्य बीमा पारिस्थितिकी मंत्र में विभिन्न हितधारकों के बीच दावे संबंधित सूचना के आदान-प्रदान के लिए गेटवे के रूप में काम करेगा। एनएचसीएक्स से स्वास्थ्य दावों के तेज प्रसंस्करण से पालिसीधारकों और रोगियों को लाभ होगा।